गर्मी में 100% Breathable है ये जामदानी साड़ी, कॉटन-मलमल को देगी मात
Other Lifestyle Apr 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
फ्लोरल डिजाइन जामदानी साड़ी
गर्मियों में हर कोई चाहता है कि उसे कंफर्टे के साथ-साथ स्टाइल भी मिले, ऐसे में ये फ्लोरल डिजाइ वाली जामदानी साड़ी आपको देगी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड वूवन जामदानी साड़ी
ऑफिस के लिए चाहती हैं डिसेंट और कम चटकदार साड़ी तो इस तरह के हैंडवूवन जामदानी साड़ी पहन दिखाएं ऑफिस वालों को अपनी रईसी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सॉफ्ट कॉन सिल्क जामदानी साड़ी
सॉफ्ट कॉटन में ये जामदानी साड़ी आपके लिए ही नहीं आपकी मम्मी, दादी और सास सभी के लिए बेहद आरामदायक और स्टाइलिश पीस है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जाल पैटर्न जामदानी साड़ी
साड़ी के इस डिजाइन में हाथ कारीगरी से जाल पैटर्न में काम हुआ है, साड़ी कि ये डिजाइन दो खूबसूरत रंगों के मेल से बनी है, जिसे आप गर्मियों में पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
धकई जामदानी साड़ी
धकई जामदानी साड़ी के इस डिजाइन में पूरे शरीर भर हाथ से कारीगिरी का काम है, जो इस साड़ी की खूबसूरती और रॉयलटी को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंगाल कॉटन सिल्क जामदानी साड़ी
जामदानी साड़ी बंगाल में ज्यादा फेमस है, ऐसे में अगर आप अपने लिए कॉटन से बेहतर साड़ी ढूंढ रही हैं, तो ये जामदानी साड़ी आपको देगी 100 प्रतिशत कंफर्ट।