Hindi

ना रोएं बजट का रोना! Mother's Day पर गिफ्ट करें काफ्तान सूट

Hindi

Mother's Day पर गिफ्ट करें सूट

मदर्स डे पर मां को गिफ्ट देना चाहती हैं लेकिन ज्यादा महंगा तोहफा मम्मी को पसंद नहीं आता है तो 1000-1200 रु के अंदर मिलने वाले काफ्तान सूट गिफ्ट करें। ये मम्मी को बहुत पसंद आएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल काफ्तान सूट

800 रुपए तक इस तरह के हल्के और लाइटवेट काफ्तान सूट मिल जाएंगे। यहां पर प्लाजो पैंट संग ब्लू कुर्ता दिया गया है। जो सोबर+सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बांधनी वर्क काफ्तान सूट

बजट की टेंशन नहीं है तो दो हजार की रेंज में बांधनी वर्क पर काफ्तान सूट खरीदें। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन आराम कई वैरायटी में देख सकती है। ये सूट मैरिड वुमन्स पर खिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन प्रिंट काफ्तान सूट

मम्मी ज्यादा हैवी वर्क पसंद नहीं करती हैं तो गर्मियों के अकॉर्डिंग कॉटन प्रिंट पर काफ्तान सूट बढ़िया विकल्प है। चाहे तो मैचिंग इयररिंग्स और सैंडल भी मम्मा को गिफ्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया प्रिंट काफ्तान सूट

जयपुरिया पैटर्न पर ये लहरिया प्रिंट काफ्तान सूट हर उम्र की महिलाओं पर प्यारा लगता है। फोटो में काफ्तान कुर्ती लेस प्रिंट पैंट संग दी गई है जो बहुत शानदार लुक क्रिएट कर रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट काफ्तान सूट

1000 रु तक इस तरह का ब्लॉक प्रिंट काफ्तान सूट भी मिल जाएगा। आप इसे गिफ्ट के साथ अपने लिए भी खरीद सकती हैं। आउटिंग से छोटे-मोटे फंक्शन के लिए ये बेस्ट रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट काफ्तान सूट

आजकल फ्लोरल प्रिंट वर्क ट्रेंड में हैं। यदि मम्मा फैशनेबल क्लोथ पसंद करती हैं तो इस तरह का सूट भी बढ़िया रहेगा। ऑनलाइन स्टोर्स से इसे आराम से खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest

2k में आ जाएंगे कई खूबसूरत पीस, शादी के लिए चुनें 6 Ethnic Cord Set

Moms नहीं लगेंगी Old Fashion, क्लॉसेट में रखें रुबीना सी साड़ियां

आधा मीटर कपड़े में मिलेगी खुली-खुली फीलिंग! चुनें Strapless Bra Blouse

Navina Bole सी 8 साड़ियां पहनें, एक नजर में ही होगा क्रश को प्यार