Hindi

Navina Bole सी 8 साड़ियां पहनें, एक नजर में ही होगा क्रश को प्यार

Hindi

नवीना बोले के साड़ी लुक्स

नवीना बोले इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। लेकिन उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनके लुक्स भी हैं, जिन्हें आप ट्राई करें। जैसे नवीना ने येलो शिफॉन साड़ी पहनी हैं।

Image credits: Instagram@navina_005
Hindi

मधुबनी प्रिंट साड़ी

नवीना बोले की तरह अगर आप ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हैं, तो पर्पल कलर में मधुबनी प्रिंट साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@navina_005
Hindi

पिंक साड़ी+ब्रालेट ब्लाउज

नवीना की तरह एकदम ग्लैमरस लुक के लिए आप हॉट पिंक कलर की प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ 3D फ्लोरल डिजाइन वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@navina_005
Hindi

ऑरेंज+ग्रीन साड़ी

ऑरेंज कलर की प्लेन सैटिन सिल्क या क्रेप सिल्क साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बॉटल ग्रीन कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर एलिगेंट लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@navina_005
Hindi

रॉयल ब्लू ट्रांसपेरेंट साड़ी

पहली नजर में ही आपके क्रश को आपसे प्यार हो जाएगा, जब आप रॉयल ब्लू ट्रांसपेरेंट शिफॉन साड़ी कैरी करेंगी। इस पर गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram@navina_005
Hindi

बंगाली स्टाइल साड़ी

अगर आपका क्रश बंगाली हैं और आप उसे अपने लुक से इंप्रेस करना चाहती हैं, तो व्हाइट कलर की बंगाली स्टाइल साड़ी कैरी करें। इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram@navina_005
Hindi

महाराष्ट्रियन स्टाइल साड़ी

अगर आपका क्रश मराठी हैं, तो पीकॉक ब्लू कलर की साड़ी पहनें, जिसके ऊपर जरी का ऑल ओवर काम किया गया हैं। इसे महाराष्ट्रियन स्टाइल में ड्रेप करें और मराठी नथ पहनें।

Image credits: Instagram@navina_005

Collagen बूस्ट करने के लिए बेस्ट है ये 6 फूड्स, स्किन रहेगी जवां

संस्कार+सेसीनेस एक साथ ! ट्राई करें Janhvi Kapoor जैसी Hairstyles

कट में दिखेगा बट! गर्मीभर खुलकर पहनें स्लीवलेस Suit Sets

मर्दाना नहीं लगेगा चलना, Radhika Madan से Blouse पहन चलें मोरनी सी चाल