मर्दाना नहीं लगेगा चलना, Radhika Madan से Blouse पहन चलें मोरनी सी चाल
Other Lifestyle Apr 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
हैंडवर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज
हैंड वर्क ब्लाउज अभी काफी ज्यादा डिमांड में है, ऐसे में आप अपने लिए इस तरह के ग्लैमरस और स्टाइलिश हैंडवर्क ब्लाउज ले सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
हॉट और बोल्ड लुक चाहिए तो फुल स्लीव-कट स्लीव नहीं अब पहनें राधिका मदान से स्टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज , जो देगा आपको बोल्ड+ब्यूटी।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पहनने में ही नहीं साड़ी के ऊपर भी काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगती है। गर्मी के मौसम के लिए हॉल्टरनेक ब्लाउज कंफर्टेबल होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज विथ डीप नेकलाइन
हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी हो या कढ़ाई वाली साड़ी, इस तरह के फुल स्लीव साड़ी की खूबसूरती को तो बढ़ाती है ही साथ ही अलग नज़ाकत मिलती है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज
गर्मी के दिनों में चाहिए ग्लैमरस और स्टाइलिश अदा तो आप अपने साड़ी के लिए इस तरह के ट्रेंडी स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ब्लाउज ले सकती हैं, जो देगी आपको खूबसूरती।
Image credits: Instagram
Hindi
कट स्लीव ब्लाउज
गर्मी के सीजन में फुल स्लीव ब्लाउज पहनना कोई पसंद नहीं करता है, ऐसे में अपनी ब्यूटीफुल साड़ी के लिए इस तरह ब्यूटीफुल कट स्लीव ब्लाउज ले सकती हैं।