Hindi

खानदानी रईस लगेंगी आप! चुनें दिव्यांका त्रिपाठी से साड़ी लुक

Hindi

दिव्यांका त्रिपाठी साड़ी लुक

ससुराल में फंक्शन हैं और सासू मां ने हैवी साड़ी पहनने के लिए कहा है तो यहां देखें दिव्यांका त्रिपाठी के लेटेस्ट साड़ी लुक्स। जो आपकी अमीर खानदान की बहू दिखाने में कमी नहीं रखेंगे।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

रफल साड़ी

रात का फंक्शन हैं तो वाइब्रेंट कलर ज्यादा बेहतर रहते हैं। दिव्याका ने प्लेन ग्रीन रफल साड़ी को सीक्वेन वर्क मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। साथ में चोकर नेकलेस कैरी किया है।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ी

नई बहू हैं तो साड़ी हैवी होना बनती है। आप भी दिव्यांका जैसी गोल्डन बॉर्डर पर साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ी पार्टी-फंक्शन के लिए बेस्ट रहती है। 3 हजार तक ऐसी साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी के बिना लुक कंप्लीट नहीं होता है। आपके वॉर्डरोब में भी पिंक बनारसी साड़ी खरीदें। ये हल्के और भारी दोनों वर्क पर मिल जाएंगी। 2K में अच्छी बनारसी साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

फ्लोरल वर्क साड़ी

हैवी वर्क पहनना पसंद नहीं है तो फ्लोरल वर्क साड़ी चुन सकती हैं। एस्थेटिक+क्लासी दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। आपको 1500 रु तक ऐसी साड़ी मिल जाएंगे। जिसे वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

हैवी लहरिया साड़ी

लहरिया पैटर्न पर दिव्यांका नेलहंगा साड़ी कैरी की है। आप ट्रेडिशनल वर्क पसंद करती हैं तो इसे रिक्रिएट करें। साथ में एंब्रॉयडरी ब्लाउज बोल्ड लुक दे रहा है। आप भी इसे चुनें। 

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

बांधनी साड़ी न्यू डिजाइन

जॉर्जट फैब्रिक पर दिव्यांका ने प्लेन पिंक साड़ी पहनी है। यदि आप लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 1k तक ऐसी साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya

पैंट-पटियाला नहीं, Trendy Farshi Salwar पहन बेकाबू करें पिया का जिया

Summer Wedding में लाल-पीले चटकीले लहंगे की जगह पहनें Samantha Ruth Prabhu से 8 Pastel Lehenga

23 की उम्र में दिखाएं संस्कारी फैशन, पहनें Sreeleela से 7 सूट

बालों में फूलों की बहार, जूड़ा स्टाइल में लगाएं चार चांद