Hindi

23 की उम्र में दिखाएं संस्कारी फैशन, पहनें Sreeleela से 7 सूट

Hindi

रेड सूट डिजाइंस

साउथ की अदाकारा श्रीलीला रेड कलर के सूट में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस तरह के सूट आप वेडिंग पार्टी या फिर पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो अनारकली सूट

अगर आपको चटक रंग पहनना पसंद है तो येलो कलर का सूट जरूर वार्डरोब में रखें। श्रीलीला के इस अनारकली सूट पर सिल्वर सीक्वेंस और जीर का हल्का काम किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स मेहंदी कलर सूट

अनारकली पैटर्न में बने श्रीलीला का यह सूट काफी प्यारा है। मेहंदी कलर के सूट के नेकलाइन पर हैवी वर्क डिजाइन है। वहीं बॉटम में भी व्हाइट टच दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटेंड रेड सूट

बेहद ही खूबसूरत प्रिंट का यह रेड कॉटन सूट आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल इस तरह के सूट 2-3 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल अनारकली सूट

इस तरह का सूट आप रिसेप्शन या पार्टी में कैरी कर सकती हैं। पर्पल कलर के सूट पर खूबसूरत वर्क किया गया है। इस तरह के सूट के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

येलो कॉटन शरारा

लाइट प्रिंट वाले येलो कॉटन शरारा समर के लिए परफेक्ट ड्रेस है। इस तरह के शरारा सूट के साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ करके श्रीलीला जैसी डीवा लग सकती हैं।

Image credits: instagram

बालों में फूलों की बहार, जूड़ा स्टाइल में लगाएं चार चांद

दिन के अनुसार रखें अपने बच्चों के यूनिक और ट्रेंडी नाम, देखें लिस्ट

सालगिरह पर केक से करें Surprise, देखें Romantic Designs!

गर्मियों के लिए बेस्ट आउटफिट है वन पीस ड्रेस, देखें नए डिजाइन