लो बन बनाने के लिए सामने से फ्लिक्स निकाल कर जूड़ा बनाएं और इसको हैवी लुक देने के लिए रंग-बिरंगे फूलों को जिप्सी फ्लावर्स के साथ ऐड करके जूड़े के आजू-बाजू लगाएं।
सामने से बालों को ट्विस्ट करते हुए आप एक लो बन पीछे बनाएं। इसमें मोतियों की डिटेलिंग करें और स्लान्टिंग लाइन में लाइट पिंक कलर के फ्लावर्स अटैच करके खूबसूरत सा लुक दें।
अगर आप अपने बालों में हैवी फ्लावर्स नहीं लगाना चाहती हैं, तो मैसी बन बनाकर तीन लाइट शेड रोज फ्लावर लेकर इसे एकदम नीचे अटैच करें और एक प्यारी सी हेयर स्टाइल बनाएं।
येलो साड़ी या लहंगा आप कैरी कर रही हैं, तो हेयर बन बनाकर इसमें छोटे पीले और नारंगी कलर की सनफ्लावर लगाएं। बीच-बीच में व्हाइट कलर के जिप्सी फ्लावर या मोतियों की डिटेलिंग करें।
पर्पल साड़ी के साथ आप जूड़ा बनाएं, उसमें लाइट पिंक और व्हाइट कलर के फ्लावर्स लेकर इसे स्लान्टिंग लाइन में अटैच करें। इससे बालों को एक ग्रेसफुल लुक मिलता है।
आप पूरे बालों में गजरा नहीं लगाना चाहती, तो अपने बालों में छोटा बन बनाकर बीच में मोतियों की डिटेलिंग करें और उसमें यू शेप में जिप्सी फ्लावर और गुलाबी रंग के फूलों का गजरा लगाएं।
बालों में गुथ की चोटी बनाकर जूड़ा बनाएं। बीच में मोतियों की डिटेलिंग करें। गुलाबी और पीले रंग के फूलों को व्हाइट जिप्सी फ्लावर के साथ अटैच करके यू शेप गजरा लगाएं।