Hindi

बालों में फूलों की बहार, जूड़ा स्टाइल में लगाएं चार चांद

Hindi

सिंपल से जूड़ा में करें फूलों की डिटेलिंग

लो बन बनाने के लिए सामने से फ्लिक्स निकाल कर जूड़ा बनाएं और इसको हैवी लुक देने के लिए रंग-बिरंगे फूलों को जिप्सी फ्लावर्स के साथ ऐड करके जूड़े के आजू-बाजू लगाएं।

Image credits: Instagram@aayushimakeup
Hindi

फ्लावर डिटेलिंग बन

सामने से बालों को ट्विस्ट करते हुए आप एक लो बन पीछे बनाएं। इसमें मोतियों की डिटेलिंग करें और स्लान्टिंग लाइन में लाइट पिंक कलर के फ्लावर्स अटैच करके खूबसूरत सा लुक दें।

Image credits: Instagram@aayushimakeup
Hindi

रोज फ्लावर हेयर स्टाइल

अगर आप अपने बालों में हैवी फ्लावर्स नहीं लगाना चाहती हैं, तो मैसी बन बनाकर तीन लाइट शेड रोज फ्लावर लेकर इसे एकदम नीचे अटैच करें और एक प्यारी सी हेयर स्टाइल बनाएं।

Image credits: Instagram@aayushimakeup
Hindi

सनफ्लावर हेयरस्टाइल

येलो साड़ी या लहंगा आप कैरी कर रही हैं, तो हेयर बन बनाकर इसमें छोटे पीले और नारंगी कलर की सनफ्लावर लगाएं। बीच-बीच में व्हाइट कलर के जिप्सी फ्लावर या मोतियों की डिटेलिंग करें।

Image credits: Instagram@aayushimakeup
Hindi

जूड़ा पर लगाएं रियल फ्लावर्स

पर्पल साड़ी के साथ आप जूड़ा बनाएं, उसमें लाइट पिंक और व्हाइट कलर के फ्लावर्स लेकर इसे स्लान्टिंग लाइन में अटैच करें। इससे बालों को एक ग्रेसफुल लुक मिलता है। 

Image credits: Instagram@aayushimakeup
Hindi

हाफ गजरा स्टाइल बन

आप पूरे बालों में गजरा नहीं लगाना चाहती, तो अपने बालों में छोटा बन बनाकर बीच में मोतियों की डिटेलिंग करें और उसमें यू शेप में जिप्सी फ्लावर और गुलाबी रंग के फूलों का गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram@aayushimakeup
Hindi

हैवी फ्लावर जूड़ा डिजाइन

बालों में गुथ की चोटी बनाकर जूड़ा बनाएं। बीच में मोतियों की डिटेलिंग करें। गुलाबी और पीले रंग के फूलों को व्हाइट जिप्सी फ्लावर के साथ अटैच करके यू शेप गजरा लगाएं।  

Image credits: Instagram@aayushimakeup

दिन के अनुसार रखें अपने बच्चों के यूनिक और ट्रेंडी नाम, देखें लिस्ट

सालगिरह पर केक से करें Surprise, देखें Romantic Designs!

गर्मियों के लिए बेस्ट आउटफिट है वन पीस ड्रेस, देखें नए डिजाइन

अभी से तैयार करें लिस्ट! देखें 2025 के Trendy Blouse Designs