आउटफिट जितना अच्छा हो अगर ब्लाउज स्टाइलिश ना हो लुक खिलकर नहीं आता है। ऐसे में आज हम आपको 2025 के लेटेस्ट डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन बताएंगे जो बहुत शानदार लुक देंगे।
Image credits: Aamna Sharif/instagram
Hindi
यू नेक ब्लाउज
वॉर्डरोब में डीप नेक पर ऐसा यू नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसे आप वियर बहुत बोल्ड लुक पा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज रेडीमेड और स्टिच दोनों कराएं जा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वी नेक कॉटन ब्लाउज
कॉटन फैब्रिक पर ऐसे पैडेड ब्लाउज हर साड़ी के साथ मैच कर जाते हैं। आप कैजुअल या फिर हल्के ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। रेडीमेड 350 रु तक ये आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मल्टीकलर ब्लाउज की डिजाइन
मल्टीकलर ब्लाउज तो हर महिला के पास होना ही चाहिए। ये आपको लहंगा-साड़ी दोनों के साथ बहुत शानदार लुक देगा। इसे स्टिच कराने से बेहतर ऑनलाइन खरीदना रहेगा. ये 2k तक मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
मिरर वर्क ब्लाउज कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। डीप नेक पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आजकल हर उम्र की लड़कियों को ये ब्लाउज डिजाइन पसंद आ रहे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
स्लीवकट पर डीप नेक ब्लाउज माहौल की नजाकत बढ़ाता है। यदि आप रिवीलिंग लुक पसंद होती हैं तो इसे वियर करें। पर्ल पर ऐसे ब्लाउज आराम से नजदीकी दुकान में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
साड़ी यदि हल्की है तो ब्लाउज हमेशा हैवी होना चाहिए। बोट नेक पैटर्न पर ऐसा स्वीकट ब्लाउज बहुत एलीगेंट लुक दे रहा है। इसे लहंगा संग भी स्टाइल किया जा सकता है।