Hindi

Ex-Hubby के जिया पर चलेंगी छुरिया, पहनें Samantha सी 8 Bodycon Dress

Hindi

समांथा रुथ प्रभु के बॉडीकॉन ड्रेस लुक्स

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी परफेक्ट फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में दुबली पतली लड़कियां उनकी तरह बॉडीकॉन साइड स्लिट स्कर्ट और ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स स्टॉप पहनें।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

बॉडीकॉन स्ट्रिंग ड्रेस

समांथा जैसी ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस पहनने के लिए आप स्किन कलर के बेस में बॉटल ग्रीन कलर की स्ट्रिंग लगी हुई बॉडी फिटेड ड्रेस चुनें। जिसमें शोल्डर पर चौड़े स्टेप्स भी दिए हुए है।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस

समांथा का यह लुक आप किसी नाइट पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ट्यूब स्टाइल इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं, जिसमें नीचे फ्रिल पैटर्न भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

ट्रांसपेरेंट हाई थाई स्लिट ड्रेस

ब्रालेट और शॉट्स के ऊपर आप समांथा की तरह ट्रांसपेरेंट ब्लैक कलर की जॉर्जेट ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें साइड में एक हाई थाई कट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

रेड बॉडीकॉन ड्रेस विद चुन्नी

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप समांथा रुथ प्रभु की तरह ए लाइन पैटर्न में स्ट्रैपलेस ड्रेस चुनें। जिसमें फ्रंट में गोल्डन कॉइन लगे हुए हैं और उन्होंने पतली चुन्नी गले में डाली हुई है।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

समांथा की यह ड्रेस आईकॉनिक हैं। उन्होंने अपने वेडिंग गाउन से यह ड्रेस रीक्रिएट करवाई थी। जिसमें 3D पैटर्न अप्पर पोर्शन है और नीचे प्लीट्स डालकर ब्लैक कलर की नेट लगी हुई है।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl
Hindi

ब्लैक शिफ्ट ड्रेस

ऑफिस गोइंग लेडी पर इस तरह की ब्लैक शिफ्ट ड्रेस बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगी, जो हाफ स्लीव्स पैटर्न में है और सामने से रफल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@samantharuthprabhuoffl

हर महीने 800 बचेगा खर्चा, बालों के रंग को लंबे समय तक रखें ऐसे सुरक्षित

समंदर सी दिखेंगी हसीन ! बनवाएं सामंथा से Blouse Designs

राउंड फेस पर खूब खिलेगी, सोनाक्षी सिन्हा सी 7 हेयरस्टाइल

कॉलेज गर्ल दिखाएं कातिल अदाएं, पहनें Alia bhatt से 8 ब्लाउज