साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अपनी परफेक्ट फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में दुबली पतली लड़कियां उनकी तरह बॉडीकॉन साइड स्लिट स्कर्ट और ऑफ शोल्डर फुल स्लीव्स स्टॉप पहनें।
समांथा जैसी ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन ड्रेस पहनने के लिए आप स्किन कलर के बेस में बॉटल ग्रीन कलर की स्ट्रिंग लगी हुई बॉडी फिटेड ड्रेस चुनें। जिसमें शोल्डर पर चौड़े स्टेप्स भी दिए हुए है।
समांथा का यह लुक आप किसी नाइट पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने ट्यूब स्टाइल इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं, जिसमें नीचे फ्रिल पैटर्न भी दिया हुआ है।
ब्रालेट और शॉट्स के ऊपर आप समांथा की तरह ट्रांसपेरेंट ब्लैक कलर की जॉर्जेट ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें साइड में एक हाई थाई कट भी दिया हुआ है।
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप समांथा रुथ प्रभु की तरह ए लाइन पैटर्न में स्ट्रैपलेस ड्रेस चुनें। जिसमें फ्रंट में गोल्डन कॉइन लगे हुए हैं और उन्होंने पतली चुन्नी गले में डाली हुई है।
समांथा की यह ड्रेस आईकॉनिक हैं। उन्होंने अपने वेडिंग गाउन से यह ड्रेस रीक्रिएट करवाई थी। जिसमें 3D पैटर्न अप्पर पोर्शन है और नीचे प्लीट्स डालकर ब्लैक कलर की नेट लगी हुई है।
ऑफिस गोइंग लेडी पर इस तरह की ब्लैक शिफ्ट ड्रेस बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगी, जो हाफ स्लीव्स पैटर्न में है और सामने से रफल डिजाइन दिया हुआ है।