वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर इंडियन राउंड फेस पर कर्ल हेयर भी खूब सुंदर लगती है। आप सोनाक्षी की तरह हेयरस्टाइलिस्ट से कर्ल कराके बालों को ऑफिस जा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेट हेयरस्टाइल
ऑफिस गोइंग वुमन पर स्ट्रेट हेयर परफेक्ट लगता है। वेस्टर्न या फिर इंडियन आउटफिट के साथ आप अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं तो उसे स्ट्रेट करके स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
लोबन विद गजरा
भारतीय नारी साड़ी के साथ लो बन ना बनाएं ऐसा हो ही नहीं सकता है। राउंड फेस वुमन एथनिक ड्रेस के साथ इस तरह का बन बनाएं और गजरा लगाएं। आगे एक्ट्रेस की तरह लट निकाल सकती हैं।
Image credits: instagram/ Sonakshi Sinha
Hindi
मैसी हाई बन स्टाइल
सोनाक्षी का कैजुअल हाई मैसी बन स्टाइल बहुत ही कूल और यूथफुल लुक देता है, जो राउंड फेस को भी फबता है।
Image credits: instagram
Hindi
मेसी वेव्स
थोड़ी सी गंदी (messy) और टेढ़ी-मेढ़ी वेव्स फेस को नैचुरल और बोल्ड अपील देती हैं। सोनाक्षी के इस स्टाइल से आप भी अपनी पर्सनालिटी में नया चार्म ला सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोटापट्टी चोटी
चोटी बनाकर उसके ऊपर से गोटापट्टी लपेटकर एक नए तरह का हेयरस्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स इस तरह के हेयरस्टाइल ट्रेंड खूब फॉपो कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सॉफ्ट वेवी हेयर
हल्की-फुल्की वेव्स चेहरे को लंबा और पतला दिखाती हैं। सोनाक्षी अक्सर इस स्टाइल में नजर आती हैं जो राउंड फेस के लिए आइडियल है।