अक्षय तृतीया के मौके पर आप हल्के फुल्के लहंगे कैरी करना चाहती हैं, तो कॉटन सिल्क फैब्रिक में आप कलीदार लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज लें। जिसमें छोटे-छोटे मिरर का काम किया गया है।
आप सूरज की तरह एकदम चमकीली और प्यारी लगना चाहती हैं, तो येलो बेस में ग्रीन फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला ऑर्गेंजा लहंगा चुनें। इसके साथ वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
व्हाइट कलर के सैटिन फैब्रिक में आप इस तरह से सनफ्लावर और बटरफ्लाई प्रिंट वाला लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ फ्लोरल डिजाइन का ही स्लीवलेस ब्लाउज चुनें और प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।
डीप येलो कलर हर स्किन टोन पर क्लासी लगता है। आप इस तरीके का कलीदार लहंगा अक्षय तृतीया के मौके पर पहन सकती हैं। इसे पहन कर जब आप पूजा करेंगी, तो स्वयं देवी का स्वरूप लगेंगी।
अक्षय तृतीया पर अगर आप सिंपल और हल्का लहंगा पहनना चाहती हैं, तो जॉर्जेट फैब्रिक में घेरदार लहंगा बनवाएं। इसके साथ आप येलो+ग्रीन कॉम्बिनेशन में स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।
अक्षय तृतीया पर आप देवी सरस्वती सी खूबसूरत नजर आएंगी, जब आप येलो और ग्रीन कॉम्बिनेशन में साउथ इंडियन स्टाइल लहंगा कैरी करें। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और प्लीटेड चुन्नी पहनें।
येलो कलर के प्लीटेड लहंगे के साथ आप व्हाइट फ्रिल डिजाइन का टॉप स्टाइल ब्लाउज पहनकर भी इंडो वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं। चाहे तो पूजा के दौरान इस पर येलो कलर की चुन्नी कैरी करें।