Hindi

चेहरे पर सूरज सा चमकेगा तेज, अक्षय तृतीया पर पहनें येलो लहंगा सेट

Hindi

मिरर वर्क येलो लहंगा

अक्षय तृतीया के मौके पर आप हल्के फुल्के लहंगे कैरी करना चाहती हैं, तो कॉटन सिल्क फैब्रिक में आप कलीदार लहंगा और स्लीवलेस ब्लाउज लें। जिसमें छोटे-छोटे मिरर का काम किया गया है।

Image credits: Instagram@eetrabyhimanshi
Hindi

येलो ऑर्गेंजा फ्लोरल प्रिंट लहंगा

आप सूरज की तरह एकदम चमकीली और प्यारी लगना चाहती हैं, तो येलो बेस में ग्रीन फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला ऑर्गेंजा लहंगा चुनें। इसके साथ वी नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@fashion_hub_seller
Hindi

बटरफ्लाई प्रिंट लहंगा

व्हाइट कलर के सैटिन फैब्रिक में आप इस तरह से सनफ्लावर और बटरफ्लाई प्रिंट वाला लहंगा चुन सकती हैं। इसके साथ फ्लोरल डिजाइन का ही स्लीवलेस ब्लाउज चुनें और प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@labelpriyankakar
Hindi

डीप येलो लहंगा लुक

डीप येलो कलर हर स्किन टोन पर क्लासी लगता है। आप इस तरीके का कलीदार लहंगा अक्षय तृतीया के मौके पर पहन सकती हैं। इसे पहन कर जब आप पूजा करेंगी, तो स्वयं देवी का स्वरूप लगेंगी।

Image credits: Instagram@meghstudio
Hindi

प्लेन लहंगा विद हैवी ब्लाउज

अक्षय तृतीया पर अगर आप सिंपल और हल्का लहंगा पहनना चाहती हैं, तो जॉर्जेट फैब्रिक में घेरदार लहंगा बनवाएं। इसके साथ आप येलो+ग्रीन कॉम्बिनेशन में स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@anilstore.asr
Hindi

साउथ इंडियन स्टाइल लहंगा

अक्षय तृतीया पर आप देवी सरस्वती सी खूबसूरत नजर आएंगी, जब आप येलो और ग्रीन कॉम्बिनेशन में साउथ इंडियन स्टाइल लहंगा कैरी करें। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और प्लीटेड चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न व्हाइट एंड येलो लहंगा

येलो कलर के प्लीटेड लहंगे के साथ आप व्हाइट फ्रिल डिजाइन का टॉप स्टाइल ब्लाउज पहनकर भी इंडो वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं। चाहे तो पूजा के दौरान इस पर येलो कलर की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest

छूट-छूट बंपर छूट, इन 8 वेबसाइट पर मिल रही 50% ऑफ में कॉटन साड़ियां

Summer डेट पर लगेंगी खिली-खिली, पहनें कॉटन रेड सूट के 8 डिजाइंस

ब्लैक एंड व्हाइट का लौटा जमाना, 1K में खरीद लें ये काली सफेद साड़ियां

शहजादी को दें दमदार नाम, अर्थवान नाम सुनकर होंगे प्रसन्न