Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट का लौटा जमाना, 1K में खरीद लें ये काली सफेद साड़ियां

Hindi

लाल पीली साड़ी छोड़ पहनें ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

आप भड़कीले लाल-पीले-हरे रंग की साड़ी नहीं पहनना चाहती और सोबर लुक अपनाना चाहती हैं, तो ब्लैक और व्हाइट चेक्स पैटर्न की साड़ी कैरी करें। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

चेस पैटर्न साड़ी

जिस तरह से चेस बोर्ड में ब्लैक और व्हाइट कलर के बॉक्स बने होते हैं। इस तरह से आप सीक्वेंस फैब्रिक में इस तरह के चेस पैटर्न वाली ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी भी ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी

एलिगेंट लुक के लिए आप व्हाइट बेस में ब्लैक पोल्का डॉट प्रिंट वाली साड़ी भी चुनें। जिसमें प्लीट्स के पास ब्लैक कलर का प्लेन फैब्रिक दिया है। साथ में ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

जिग-जैग स्ट्राइप्स ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

जॉर्जेट फैब्रिक में आप ब्लैक एंड व्हाइट जिग-जैग स्ट्राइप्स वाली साड़ी भी चुन सकती हैं। डेली वेयर के लिए ये साड़ी बहुत ही क्लासी रहेगी। इसके साथ आप स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट होरिजेंटल स्ट्राइप्स साड़ी

काजोल की तरह लंबी और चौड़े शोल्डर वाली गर्ल्स इस तरह की ब्लैक एंड व्हाइट होरिजेंटल स्ट्राइप्स साड़ी भी चुन सकती हैं। इसमें फैट कम नजर आता है और क्लासी लुक भी मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रायंगल प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

मोडाल सिल्क फैब्रिक में आप ट्रायंगल प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी भी 1 हजार रुपए में खरीद सकती हैं, जो आपको स्लिम और क्लासी लुक देगी। इसके साथ ब्लैक कलर का ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

एनिमल प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

ऐश्वर्या राय की तरह एलिगेंस दिखाने के लिए आप व्हाइट बेस में ब्लैक एनिमल प्रिंट साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज पहनकर रॉयल क्वीन जैसा लुक पाएं।

Image credits: Pinterest

शहजादी को दें दमदार नाम, अर्थवान नाम सुनकर होंगे प्रसन्न

'बबिता जी' जैसा ओवरऑल लुक में आएगा निखार! चुनें 6 फैंसी साड़ी लुक

न्यू मॉम का ग्लैमरस लुक होगा इनहेंस! चुनें Alanna Panday से 5 लुक

आहा आएगा फील! AC वाली राहत देंगे Cotton Afghani Suits