Hindi

न्यू मॉम का ग्लैमरस लुक होगा इनहेंस! चुनें Alanna Panday से 5 लुक

Hindi

सीक्वेन ऑफशोल्डर ड्रेस

न्यू मॉम अगर पार्टी के लिए खास ड्रेस की तलाश कर रही हैं तो अलाना पांडे सी ड्रेस चुन सकती हैं। ऑफशोल्डर टॉप के साथ स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ड्रेस

फ्लोरल लुक वाली ड्रेस में डीप वी नेक ड्रेस चुनने वाली अलाना दिखने में काफी फैंसी लग रही हैं। साथ ही अलाना ने पर्ल नेकलेस पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस

गोल्डन लुक वाली व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस दिखने में खूब जंच रही है। अलाना ने ड्रेस को खूब बनाने के लिए लो बन बनाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्री-ड्रेप ड्रेस

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ अलाना ने प्री-ड्रेप साड़ी पेयर किया है। साथ ही मांगटीका पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लू ड्रेस

अलाना प्रेग्नेंसी के टाइम से ही फैंसी ड्रेस में जलवे बिखेरती दिखी हैं। आप प्रेग्नेंसी के समय की लूज ड्रेस को फिट कराकर फिर से पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

आहा आएगा फील! AC वाली राहत देंगे Cotton Afghani Suits

कम हाइट वाली लड़कियों के लिए मनीषा रानी के ये 7 लहंगे हैं स्टाइल गोल्स

सादे सूट में लगवाएं ये शानदार लेस डिजाइन, लुक आएगा एकदम बवाल

खिंचे आएंगे पिया! 1st डे ससुराल में पहनें कोमल से ब्लाउज