न्यू मॉम अगर पार्टी के लिए खास ड्रेस की तलाश कर रही हैं तो अलाना पांडे सी ड्रेस चुन सकती हैं। ऑफशोल्डर टॉप के साथ स्कर्ट कैरी कर सकती हैं।
फ्लोरल लुक वाली ड्रेस में डीप वी नेक ड्रेस चुनने वाली अलाना दिखने में काफी फैंसी लग रही हैं। साथ ही अलाना ने पर्ल नेकलेस पेयर किया है।
गोल्डन लुक वाली व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस दिखने में खूब जंच रही है। अलाना ने ड्रेस को खूब बनाने के लिए लो बन बनाया है।
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ अलाना ने प्री-ड्रेप साड़ी पेयर किया है। साथ ही मांगटीका पेयर किया है।
अलाना प्रेग्नेंसी के टाइम से ही फैंसी ड्रेस में जलवे बिखेरती दिखी हैं। आप प्रेग्नेंसी के समय की लूज ड्रेस को फिट कराकर फिर से पेयर कर सकती हैं।
आहा आएगा फील! AC वाली राहत देंगे Cotton Afghani Suits
कम हाइट वाली लड़कियों के लिए मनीषा रानी के ये 7 लहंगे हैं स्टाइल गोल्स
सादे सूट में लगवाएं ये शानदार लेस डिजाइन, लुक आएगा एकदम बवाल
खिंचे आएंगे पिया! 1st डे ससुराल में पहनें कोमल से ब्लाउज