Hindi

सादे सूट में लगवाएं ये शानदार लेस डिजाइन, लुक आएगा एकदम बवाल

Hindi

येलो लेस सूट

येलो रंग की नेट अनारकली सूट में सफेद लेस का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट लुक दे रहा। आप अपने किसी भी सिंपल सूट में ऐसे मोतियों वाले लेस लगवा सकती हैं। ये आपके सूट की कीमत को बढ़ा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन लेस सूट डिजाइन

ग्रीन कलर के फूल स्लीव्स वाले सूट में लगा लेस सूट की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। इसके साथ मैचिंग दुप्ट्टे मे भी लेस का काम किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल पर्ल लेस सूट

पर्पल कलर की ये सूट बेहद खूबसूरत नजर आ रही। इसके बॉर्डर में लगा पर्ल लेस सूट को नया और यूनिक टच दे रहा। साथ ही सूट के कट वर्क स्लीव्स में लगा पर्ल बेहद कमाल का नजर आ रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरून हैवी लेस सूट

मैरून सूट में हैवी वर्क लैस सूट की खूबसरती और इसकी कीमत को बढ़ा दिया है। ये सूट आपको ग्लैमरस लुक के साथ रॉयल टच देगा। लोग आपसे इस सूट की कीमत पूछेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज लेस सूट डिजाइन

ऑरेज सूट में लगा फ्रिल सूट को यूनिक टच दे रहा। आप एक सिंपल सूट में लेस लगवा सकती हैं। ये आपको मॉडल टच देगा। आप इस सूट में हुस्न परी नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट लेस सूट

व्हाइट लेस सूट बेहद यूनिक और स्टाइलिश नजर आ रहा। ये ऑफ शोल्डर सूट में लगा ब्लैक लीफ लेस सूट की खूबसूरती में बढ़ा दी है। इससे पहनते ही आप अपशरा नजर आएंगी।

Image credits: pinterest

खिंचे आएंगे पिया! 1st डे ससुराल में पहनें कोमल से ब्लाउज

अपने लुक को दे ग्लैमरस टच, पहनें चेस बोर्ड डिजाइन साड़ी

चाहे शादी हो या पार्टी, Jiya Shankar के ये हेयरस्टाइल्स हैं परफेक्ट चॉइस

आंखों और होंठों पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें Samantha से 5 मेकअप लुक