Hindi

खिंचे आएंगे पिया! 1st डे ससुराल में पहनें कोमल से ब्लाउज

Hindi

बोल्ड डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस

साड़ी संग अट्रैक्टिव ब्लाउज न हो तो साड़ी की चमक फीकी-फीकी सी लगती है। ससुराल के लिए बनवाएं कोमल पांडे से कुछ बोल्ड डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस। जिन्हें हैवी ब्रेस्ट पर कैरी कर सकती है।

Image credits: Komal Pandey/instagram
Hindi

सीक्विन वन शोल्डर ब्लाउज

कोमल पांडे का ऑफ शोल्डर वाला ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट के लिए बेस्ट है। आप सीक्विन वन शोल्डर ब्लाउज को आसानी से अपने टेलर से स्टिच करा सकती हैं। ये बहुत ही बोल्ड लुक देगा।

Image credits: Komal Pandey/instagram
Hindi

इंट्रीकेट पर्ल वर्क ब्लाउज

इस तरह के इंट्रीकेट पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन को आप डीप लुक देकर खुद को बोल्ड बना सकती हैं। ये साड़ी और लहंगे दोनों के संग शानदार लगेगा और पियाजी भी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कूप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

आप इस तरह का फैंसी स्कूप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन भी पेयर कर सकती हैं। सिंपल साड़ी के साथ कोमल जैसा ये स्टाइलिश ब्लाउज पहनकर आप खूब बोल्ड लगेंगी।

Image credits: Komal Pandey/instagram
Hindi

डीप नेक एंब्रायडरी ब्लाउज

आप किसी भी साड़ी के साथ कोमल के जैसा डीप नेक एंब्रायडरी ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: Komal Pandey/instagram
Hindi

राउंड नेक गोल्डन वर्क ब्लाउज

आप कोमल पांडे की तरह ऐसा फैंसी और स्टाइलिश राउंड नेक गोल्डन वर्क ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। शादी के बाद इस तरह के फैंसी और हैवी स्टाइल वाले ब्लाउड कमाल लगते हैं।

Image credits: Komal Pandey/instagram
Hindi

मिरर वर्क ट्यूब नेक ब्लाउज

मिरर वर्क का ट्रेंड एकबार फिर से बढ़ गया है। आप कोमल पांडे की तरह ऐसा बोल्ड और सेसी मिरर वर्क ट्यूब नेक ब्लाउज भी ऑप्शन में रख सकती हैं। ये पहनने पर कमाल का लगेगा। 

Image credits: Komal Pandey/instagram
Hindi

डीप वीनेक बोहो ब्लाउज

मल्टीकलर चॉइस के लिए आप इसे ऑप्शन में रखें। कोमल का ये डीप वीनेक बोहो ब्लाउज आपको काफी ज्यादा ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: Komal Pandey/instagram

अपने लुक को दे ग्लैमरस टच, पहनें चेस बोर्ड डिजाइन साड़ी

चाहे शादी हो या पार्टी, Jiya Shankar के ये हेयरस्टाइल्स हैं परफेक्ट चॉइस

आंखों और होंठों पर टिकेगी सबकी नजर! चुनें Samantha से 5 मेकअप लुक

सिल्क-जरदोजी छोड़ रिच लुक के लिए ट्राई करें सिरोस्की वर्क लहंगा, जीजी की शादी में लगेंगी क्वीन