Hindi

सिल्क-जरदोजी छोड़ रिच लुक के लिए ट्राई करें सिरोस्की वर्क लहंगा

Hindi

सिरोस्की वर्क लहंगे की स्पेशलिटी

सिरोस्की वर्क लहंगे में डायमंड जैसे क्रिस्टल का इस्तेमाल किया जाता है, जो रॉयल और लग्जरी टच देता है। हाई-फाई फैशन के लिए आप सिरोस्की वर्क लहंगा शादी या पार्टी वियर में चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल कलर सिरोस्की वर्क लहंगा

सिरोस्की वर्क में क्रिस्टल का इस्तेमाल किया जाता है, इसलिए आप सटल कलर चुनकर सिरोस्की वर्क करवाएं। जैसे पेस्टल पिंक और येलो कलर की कलियों के बीच में हैवी सिरोस्की वर्क किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन सिरोस्की वर्क लहंगा

येलो कलर के रॉ सिल्क फैब्रिक में आप सिल्वर कलर के फ्लोरल डिजाइन का सिरोस्की वर्क किया हुआ लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ सेम फैब्रिक का हाफ स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाउडर पिंक सिरोस्की वर्क लहंगा

पाउडर पिंक कलर भी बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लगता है। इसके ऊपर सिल्वर सिरोस्की सितारों का वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा बनवाएं और ऊपर से कटवर्क की हुई गुलाबी रंग की चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिरोस्की लहंगा विद श्रग

ब्लू सैटिन फैब्रिक में आप प्लेन लहंगा बनवाएं, जिसमें कमर के पास सिरोस्की वर्क है। इसके साथ सिरोस्की वर्क किया हुआ ब्रालेट ब्लाउज और ऊपर से चुन्नी को श्रग स्टाइल में ड्रेप करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक सिरोस्की वर्क लहंगा

ब्लैक कलर में सिल्वर सिरोस्की वर्क किया हुआ लहंगा आपको एलिगेंट लुक देगा। किसी नाइट पार्टी में आप यह लहंगा ट्राई करें। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और शिफॉन की ब्लैक चुन्नी डालें।

Image credits: Pinterest

ब्लाउज को दें नया लुक, पहनें यूनिक Bow Blouse Design

ट्रेंड होगा सेट! लहरिया साड़ी से बनवाएं 7 Outfits

गर्मी में मॉम किचन में नहीं होंगी बेचैन, पहनें श्वेता तिवारी से 7 सूट

1st नाइट पर पिया जी होंगे क्लीन बोल्ड, पहनें जहान्वी कपूर से 8 ब्रालेट ब्लाउज