Hindi

ट्रेंड होगा सेट! लहरिया साड़ी से बनवाएं 7 Outfits

Hindi

पुरानी लहरिया साड़ी को दें ट्रेंडी ट्विस्ट

अगर आपकी अलमारी में पड़ी है पुरानी लहरिया साड़ी, तो उसे नया ट्रेंडी ट्विस्ट दें! जानिए कैसे साड़ी से बनवा सकती हैं 7 स्टाइलिश आउटफिट्स, जो हर मौके पर स्टाइल स्टेटमेंट देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया लहंगा या स्कर्ट

अगर आपकी साड़ी में काफी फैब्रिक है तो इससे घेरदार स्कर्ट या शानदार लहंगा बनवाएं। जिसे सॉलिड टॉप के साथ पहनेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी लहरिया प्लाजो पैंट

ट्रेंडी और कम्फर्टेबल लुक चाहिए तो आपको ऐसा ट्रेंडी लहरिया प्लाजो पैंट बनवाना चाहिए। इसे आप फेस्टिवल, हल्दी-मेहंदी, म्यूजिक नाइट्स में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लहरिया कुर्ता सेट

साड़ी के पल्लू या बॉर्डर वाले हिस्से से आप फैंसी कुर्ता या पूरा सूट कस्टमाइज करा सकती हैं। ऑफिस, कॉलेज, डे आउट के लिए इस तरह का कुर्ता सेट परफेक्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइलिश लहरिया ब्लाउज

लहरिया साड़ी के सबसे सुंदर हिस्से को कटवाकर आप इससे स्टाइलिश लहरिया ब्लाउज बनवाएं। जो आपकी किसी भी सिंपल साड़ी को बिल्कुल फेस्टिव रेडी बना देगा।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेडिशनल लहरिया जैकेट

ट्रेडिशनल टच के लिए आप मल्टी कलर साड़ी से ऐसी ट्रेडिशनल लहरिया जैकेट बनवा सकती हैं। इसे आप मिनिमल फेस्टिव लुक के लिए कई मौकों पर आसानी से वियर कर सकेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश शर्ट या टॉप ऑप्शन

हल्की लहरिया प्रिंट वाली साड़ी से आप नॉटेड टॉप, क्रॉप शर्ट या जैकेट स्टाइल शॉर्ट शॉर्ट भी बनवा सकती हैं। इसे डेनिम या स्कर्ट के साथ पेयर करेंगी तो इंडो फ्यूजन मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी लहरिया दुपट्टा डिजाइन

कॉलेज फंक्शन या मिक्स एंड मैच डेज के लिए आप लहरिया साड़ी से फैंसी लहरिया दुपट्टा बनवा सकती हैं। इसे बॉर्डर, गोटा या लेस से सजाकर एक्सपेंसिव लुक दें।

Image credits: social media

गर्मी में मॉम किचन में नहीं होंगी बेचैन, पहनें श्वेता तिवारी से 7 सूट

1st नाइट पर पिया जी होंगे क्लीन बोल्ड, पहनें जहान्वी कपूर से 8 ब्रालेट ब्लाउज

₹300 वाले कॉटन फ्रॉक टॉप, GenZ Girls कॉलेज-कोचिंग या कैफे में करें ट्राई

प्लास्टिक का नहीं रहा अब जमाना! 5 Metal hair Claw से सजाएं बाल