Hindi

गर्मी में मॉम किचन में नहीं होंगी बेचैन, पहनें श्वेता तिवारी से 7 सूट

Hindi

येलो कॉटन सूट

घर पर रेगुलर यूज में इस्तेमाल करना हो या फिर ऑफिस में पहनकर जाना, आप श्वेता तिवारी के इस येलो सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कॉटन फैब्रिक में बना यह सूट गर्मी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट चिकनकारी सूट

व्हाइट सूट पर चिकनकारी वर्क श्वेता के लुक को और भी निखारते हैं। इस तरह के सूट 2000 रुपये के अंदर मिल जाते हैं और बढ़ती उम्र की महिलाओं पर खासे जंचते हैं।​

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ब्लू चिकनकारी सूट

गर्मी के मौसम में पहनने के लिए इस तरह के सूट भी परफेक्ट होते हैं। लाइट कलर के सूट पर चिकनकारी वर्क काफी जच रहे हैं। बाजू पर कट डिजाइन बनाए गए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शरारा सूट

कॉटन फैब्रिक में बने शरारा सूट में पलक तिवारी की मॉम शानदार लुक दे रही हैं। इस तरह के सूट आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। समर के लिए परफेक्ट आउटफिट है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट विद प्रिंटेड दुपट्टा

रेड कलर के प्लेन सूट के साथ श्वेता ने फ्लावर प्रिंटेड दुपट्टा लिया है, जो उनके लुक को और भी गॉर्जियस बनाता है। ​

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट

फ्लोरल प्रिंट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। श्वेता का यह लुक दिखाता है कि कैसे फ्लोरल प्रिंट्स में भी क्लास और स्टाइल बनाए रखा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

येलो जरीर वर्क शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो पैंट

येलो कलर के सूट में श्वेता तिवारी बेहद यंग और स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह के सूट को आप हल्दी सेरेमनी या फिर पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram

1st नाइट पर पिया जी होंगे क्लीन बोल्ड, पहनें जहान्वी कपूर से 8 ब्रालेट ब्लाउज

₹300 वाले कॉटन फ्रॉक टॉप, GenZ Girls कॉलेज-कोचिंग या कैफे में करें ट्राई

प्लास्टिक का नहीं रहा अब जमाना! 5 Metal hair Claw से सजाएं बाल

शादी के सूटकेस में रखें ये 8 नाइट ड्रेस, पिया को रिझाने में आएगा काम