Hindi

शादी के सूटकेस में रखें ये 8 नाइट ड्रेस, पिया को रिझाने में आएगा काम

Hindi

लिनेन शॉर्ट्स एंड टॉप

इन दिनों इस पैटर्न की नाइट ड्रेस ट्रेंड में हैं। गर्मी के मौसम में लिनेन फैब्रिक में बने नाइट ड्रेस कंफर्ट लुक देता है। इसे पहनकर जब आप सोती है तो पसीना तन से चिपकता नहीं है।

Image credits: pinterest
Hindi

सैटिन नाइट ड्रेस

शादी के बाद आप रात के वक्त पिया के संग कोजी होने के लिए इस तरह का बोल्ड सैटिन नाइट ड्रेस पहन सकती हैं। सैटिन फैब्रिक में बने नाइट ड्रेस काफी सॉफ्ट होते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क से सजे सैटिन नाइट सूट

व्हाइट कलर के नाइट सूट पर नेट का टच दिया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। डीप नेक वाले इस नाइट सूट को आप 2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं। सैटिन नाइट सूट थोड़ा महंगा मिलता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल कलर की नाइट ड्रेस विद जैकेट

गॉर्जियस लुक के लिए आप इस रंग का नाइट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। स्ट्रैप्स नाइट ड्रेस के ऊपर से जैकेट यूनिक लुक देता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट क्यूट नाइट ड्रेस

वाइन कलर के शॉर्ट नाइट ड्रेस हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट है। यह आपको यूथफुल और प्लेफुल लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

सैटिन पायजामा से

गर्मियों में शादी हो रही हो तो हल्के कलर में सैटिन  नाइट सूट में न सिर्फ सुकून मिलेगा, बल्कि आप न्यूड ब्राइड वाली क्यूटनेस भी बिखेरेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बेबीडॉल नाइट ड्रेस

बेबीडॉल स्टाइल की नाइट ड्रेस बेहद स्टाइलिश और सेक्सी लुक देती है। इसे खास और प्राइवेट मूड के लिए बचा कर रखें । 

Image credits: pinterest

चंचल बहू दिखेगी भोलेपन की मूरत! चुनें Sonakshi से रेड एथनिक Look

मात्र ₹1000 की रेंज से स्टार्ट! चुनें समंथा से डिजाइनर Suit Option

छुट्टी पर जाने से पहले अपनाएं ये Hacks, पौधे हरे और मिट्टी रहेगी गीली!

Striped Saree का फैशन फिर से लौटा है, देखें पॉपुलर 8 डिजाइन