Hindi

Striped Saree का फैशन फिर से लौटा है, देखें पॉपुलर 8 डिजाइन

Hindi

चौड़ी होरिजॉन्टल स्ट्राइप्स

चौड़ी होरिजॉन्टल स्ट्राइप्स वाली साड़ी में आप भीड़ में सबसे अलग दिख सकती हैं। यह डिजाइन खासतौर पर शाम की पार्टियों और फेस्टिव इवेंट्स के लिए शानदार है।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो स्ट्राइप्ड साड़ी

सिंपल वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली साड़ी आपको लंबा और स्लिम दिखाती है। हल्के फैब्रिक जैसे जॉर्जेट या क्रेप में यह डिजाइन बेहद एलिगेंट लगता है। आप येलो कलर की साड़ी भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी

ग्रीन और व्हाइट कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी बहुत ही सुंदर लगती है। कॉटन फैब्रिक में बने इस तरह की साड़ी आप समर के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी

अगर आप अपने लुक में फन और वाइब्रेंसी जोड़ना चाहती हैं, तो इस तरह स्ट्राइप्स वाली साड़ी जरूर ट्राई करें। यह समर ब्रंच के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी

अगर आपको किसी की वेडिंग या पार्टी में शामिल होना है तो मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी बेस्ट है। आप कुछ इस तरह से इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डायगोनल एंड स्ट्रेट स्ट्राइप्ड साड़ी

डायगोनल (तिरछी) स्ट्राइप्स वाली साड़ी आपके लुक में एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट जोड़ती है। यह मॉडर्न और यूथफुल वाइब के लिए शानदार है। इस साड़ी में कई पैटर्न में स्ट्राइप्ड बनाए गए हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन स्ट्राइप्ड साड़ी

हैंडलूम कॉटन में बने नैचुरल स्ट्राइप्स वाले डिज़ाइन गर्मियों में बेहद सुकून देने वाले होते हैं। इन्हें आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप मैरुन कलर की साड़ी चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट ब्लू स्ट्राइप्ड साड़ी

लाइट ब्लू कलर टोन में हल्के स्ट्राइप्स वाली साड़ी ऑफिस मीटिंग या डे टाइम फंक्शन्स के लिए एक परफेक्ट एलिगेंट ऑप्शन है।

Image credits: pinterest

हुस्न के दिखेंगे लाखों रंग, कर्वी गर्ल्स चुनें Priya Atlee 8 साड़ी

चाचू-मामू की शादी में बेटी दिखेगी एक नंबर, चुनें Nysa Devgan से लहंगे

कोरियन जैसी Flawless Beauty चाहिए? फॉलो करें ये Korean Makeup हैक्स!

अक्षय तृतीया पर घर आएगा नन्हा मेहमान? रखें ये प्यारे नाम