कोरियन मेकअप की शुरुआत स्किनकेयर से होती है। डबल क्लेंजिंग, टोनर, सीरम और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन ग्लोइंग और स्मूद दिखे।
कोरियन मेकअप में आर्च वाली आइब्रो की बजाय सीधी, नैचुरल और हल्की ब्रश की हुई आइब्रो ज्यादा पसंद की जाती है।
क्रीम या लिक्विड ब्लश को गालों से लेकर नाक तक हल्का सा ब्लेंड करें। इससे स्किन हेल्दी और फ्रेश दिखती है, जैसे नैचुरल ब्लश हो।
होठों पर डार्क कलर इनर पार्ट में और हल्का कलर आउटर पार्ट में लगाकर उंगलियों से ब्लेंड करें। ये कोरियन ग्रेडिएंट लिप्स लुक देता है।
कोरियन मेकअप में आँखों के नीचे हल्का सा शिमरी आइशैडो या कंसीलर लगाया जाता है ताकि आंखें बड़ी और यंग दिखें। इसे Aegyo Sal टेक्निक कहते हैं।
मैट फाउंडेशन की बजाय BB या CC क्रीम लगाएं और लिक्विड हाईलाइटर मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे स्किन नैचुरली ग्लो करेगी और फ्लॉलेस दिखेगी।
अक्षय तृतीया पर घर आएगा नन्हा मेहमान? रखें ये प्यारे नाम
साड़ी नहीं होगी सिर्फ ब्लाउज की तारीफ! चुनें Isha Malviya से 6 LOOK
हनीमून पर दिखेगा दिलकश अंदाज ! पहनें मौनी रॉय जैसी शॉर्ट ड्रेस
जीरो फिगर आगे से नहीं लगेगा Flat, पहनें Ananya Panday सी Padded Blouse