Hindi

कोरियन जैसी Flawless Beauty चाहिए? फॉलो करें ये Korean Makeup हैक्स!

Hindi

Skin Prep सबसे जरूरी

कोरियन मेकअप की शुरुआत स्किनकेयर से होती है। डबल क्लेंजिंग, टोनर, सीरम और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि स्किन ग्लोइंग और स्मूद दिखे।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट नेचुरल आइब्रो बनाएं

कोरियन मेकअप में आर्च वाली आइब्रो की बजाय सीधी, नैचुरल और हल्की ब्रश की हुई आइब्रो ज्यादा पसंद की जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

Blush से दें Natural Flush Look

क्रीम या लिक्विड ब्लश को गालों से लेकर नाक तक हल्का सा ब्लेंड करें। इससे स्किन हेल्दी और फ्रेश दिखती है, जैसे नैचुरल ब्लश हो।

Image credits: Instagram
Hindi

Soft Gradient Lips के लिए Tint यूज करें

होठों पर डार्क कलर इनर पार्ट में और हल्का कलर आउटर पार्ट में लगाकर उंगलियों से ब्लेंड करें। ये कोरियन ग्रेडिएंट लिप्स लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

Aegyo Sal से दें क्यूट लुक

कोरियन मेकअप में आँखों के नीचे हल्का सा शिमरी आइशैडो या कंसीलर लगाया जाता है ताकि आंखें बड़ी और यंग दिखें। इसे Aegyo Sal टेक्निक कहते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Glass Skin Look के लिए Dewy Base

मैट फाउंडेशन की बजाय BB या CC क्रीम लगाएं और लिक्विड हाईलाइटर मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे स्किन नैचुरली ग्लो करेगी और फ्लॉलेस दिखेगी।

Image credits: Instagram

अक्षय तृतीया पर घर आएगा नन्हा मेहमान? रखें ये प्यारे नाम

साड़ी नहीं होगी सिर्फ ब्लाउज की तारीफ! चुनें Isha Malviya से 6 LOOK

हनीमून पर दिखेगा दिलकश अंदाज ! पहनें मौनी रॉय जैसी शॉर्ट ड्रेस

जीरो फिगर आगे से नहीं लगेगा Flat, पहनें Ananya Panday सी Padded Blouse