हनीमून पर दिखेगा दिलकश अंदाज ! पहनें मौनी रॉय जैसी शॉर्ट ड्रेस
Other Lifestyle Apr 25 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
गोल्ड ड्रेस में दिखें खास
हनीमून पर पति को हुस्न के जाल में रिझाने के लिए मौनी रॉय सी बैकलेस गोल्डन ड्रेस कैरी करें। ये डेट नाइट के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन स्टोर्स पर इसे आराम से खरीदा जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
विंटेज मिडी ड्रेस
रिवीलिंग आउटफिट नहीं पसंद हैं तो आप विंटेज पैटर्न पर स्कर्ट अटैच टॉप ड्रेस चुनें। मौनी ने चेक शेड स्कर्ट को हाई नेक साटन टॉप के साथ स्टाइल कर इसे मिडी का रूप दिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
साटन शॉर्ट ड्रेस
साटन ड्रेस बोल्ड और सेसी लगती है। आप भी हनीमून पर फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो इसे चुनें। बाजार से लेकर ऑनलाइन ऐसे ड्रेस 1K में आराम से मिल जाएंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस
मौनी रॉय की सीक्वेन वर्क ब्लैक शॉर्ट ड्रेस बढ़िया विकल्प है। एक्ट्रेस ने डीप नेक पर इसे कैरी किया है। पर आप इसे नॉर्मल क्लीवेज लाइन पर स्टाइल कर बहुत खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
कॉटन व्हाइट ड्रेस
यदि डे डेटिंग पर जा रही हैं तो हैवी वर्क की बजाय मौनी सी डीप नेक पर व्हाइट कॉटन ड्रेस चुनें। एक्ट्रेस ने मैचिंग हैंडबैग और व्हाइट बूट्स के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रिंटेड स्लीवलेस मिडी ड्रेस
ज्यादा बजट नहीं है 500 रु तक ऐसी प्रिंटेड स्लीवलेस प्रिंटेड मिडी ड्रेस भी बढ़िया रहेगी। आप इसे व्हाइट स्नीकर्स, मिनिमल एक्ससेरीज और न्यूड मेकअप संग रिक्रिएट करें।
Image credits: Facebook
Hindi
टाइगर प्रिंट ड्रेस फॉर वुमन
टाइगर प्रिंट ड्रेस बहुत बोल्ड लुक देती है। इसे आप डे-नाइट किसी भी ओकेजन में चुन सकती हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 600-1000 रु तक इसके कई पैटर्न डिफरेंट फैब्रिक में मिल जाएंगे।