Hindi

जीरो फिगर आगे से नहीं लगेगा Flat, पहनें Ananya Panday सी Padded Blouse

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, तो आप भी अगर शादी के लिए ब्लाउझ बनवा रही हैं, तो इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेप वाली पेडेड ब्लाउज

स्ट्रेप वाली पेडेड ब्लाउज दिखने में ही समर में हॉट और कूल टेंपरेचर करने वाली है। इस तरह के ब्लाउज को पहन दिखेंगी हॉट और फील करेंगी कूल। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

ट्यूब ब्लाउज की ये डिजाइन तो बेहद शानदार और स्माल बस्ट वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट है, इसे पहन आप अपनी सुंदरता बखूबू दिखा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप हैक्सागोनल नेकलाइन ब्लाउज

स्माल बस्ट है कोई बात नहीं इस तरह डीप हैक्सागोनल नेकलाइन ब्लाउज पहन अपने क्लीवेज को फ्लॉन्ट करें और दिखें स्टाइलिश।

Image credits: Instagram
Hindi

कट स्लीव स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

गर्मियों में फुल या हाफ स्लीव का बोझ नहीं उठाया जाएगा तो कोई बात नहीं इस तरह कट स्लीव में स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ब्लाउज पहनें और साड़ी की सुंदरता बढ़ाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

अनन्या पांडे बॉलीवुड की खूबसूरत स्टार हैं, इनके फैशन में इनकी साड़ी और लहंगे के काफी चर्चे रहते हैं, तो आप भी अगर अनन्या की तरह पतली हैं तो हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

मम्मी को देख पापा बोलेंगे Wow, पहनें Nikita Dutta सी साड़ी+ब्लाउज

गर्मियों में करना है कूल फील, पहनें नए डिजाइन की खादी साड़ी

इन अनारकली सूट के सामने कुछ नहीं है मनीष मल्होत्रा की सूट,देखें Design

मच गई लूट में 7 वेबसाइट पर ₹300 में मिल रहे कॉटन सूट, झट से कर लें विश लिस्ट