Hindi

इन अनारकली सूट के सामने कुछ नहीं है मनीष मल्होत्रा की सूट,देखें Design

Hindi

कोटी अनारकली सूट

रेड कलर की खूबसूरस अनारकली सूट के साथ कोटी बेहतरीन लुक दे रहा। आप इसे वेडिंग या किसी फंक्शन में वियर करें, तो आपको सबसे अलग और खास लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पैडेड अनारकली सूट

स्लीवलेस अनारकली की ये सूट बेहद प्यारा लुक देगा। आप किसी शादी पार्टी में इस तरह की कलीदार सूट पहनें। कलीदार होने के साथ इसका घेरा बढ़ गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वर्क डिजाइन

ये डिजाइनर अनारकली सूट में बारीकी स्टोन वर्क किया गया है। इसे आप अपने किसी खास मौके पर पहनें तो हुस्न की परी लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बांदनी अनारकली सूट

बांदनी अनारकली सूट को नेट फैब्रिक से बनाया गया है। इसके बॉर्डर में लगा लैस सूट को शानदार टच दे रहा। आप अपने लिए ऐसे सूट चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश पफ स्लीव्स अनारकली सूट

स्टाइलिश अनारकली सूट बेहद क्लासीक और यूनिक लुक दे रहा, आप अपने लुक में चार चांद लगाना चाह रही हैं तो आप अपने लिए इस सूट को पसंद कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

गर्मियो में पहनें फ्लोरल प्रिंट सूट, आप किसी शादी पार्टी में खुद को ग्लैमरस लुक देना चाह रही हैं तो आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंट सूट पहनें।

Image credits: pinterest

मच गई लूट में 7 वेबसाइट पर ₹300 में मिल रहे कॉटन सूट, झट से कर लें विश लिस्ट

बिना दुपट्टा भी दिखेंगी संस्कारी ! स्टाइल करें फैंसी अफगानी सूट

गर्मी में भी ऑफिस में रहेगी रौनक, चुनें अजरख प्रिंट अनारकली सूट

1 k में नई बहू को मिलेगी रॉयल भाभी वाली फीलिंग! चुनें 5 बंधेज Kaftan