Hindi

गर्मी में भी ऑफिस में रहेगी रौनक, चुनें अजरख प्रिंट अनारकली सूट

Hindi

ब्लू अजरख प्रिंट अनारकली सूट

कॉटन फैब्रिक में बने ब्लू अजरख प्रिंट अनारकली सूट बहुत ही प्यारा लगता है। इस तरह के सूट के साथ आप मैचिंग दुपट्टा और चूड़ीदार पजामा चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन अजरख प्रिंट अनारकली सूट

अजरख प्रिंट में मैरुन कलर भी खूब ट्रेंड में रहता है। मैरुन सूट के साथ आप मैचिंग दुपट्टा लेकर जब ऑफिस जाएंगी तो सब आपको ही निहारेंगे। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें।

Image credits: pinterest.
Hindi

अंगरखा स्टाइल अजरख प्रिंट सूट

ब्लू कलर के अनारकली सूट का नेकलाइन अंगरखा स्टाइल बनाया गया है। हाफ स्लीव्स सूट के बॉटम पर येलो और पिंक कलर का टच दिया गया है जो इसे खास बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटापट्टी येलो अजरख प्रिंट सूट

गोटापट्टी येलो अजरख प्रिंट सूट किसी भी इवेंट के लिए परफेक्ट ड्रेस है। येलो सूट के बॉटम पर सिल्वर गोटा लगाया गया है। ऑक्सीडाइज इयररिंग्स के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन एंड ब्लू मिक्स अनारकली सूट

ब्लू कलर के अजरख प्रिंट सूट के बॉटम और नेकलाइन के पास मैरुन टच दिया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा है। इसके साथ मैरुन दुपट्टा भी काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करने में हेल्प कर रहा है।

Image credits: pinterest.
Hindi

फुल स्लीव्स अजरख प्रिंट सूट

अंगरखा स्टाइल में बने फुल स्लीव्स अजरख प्रिंट सूट आप किसी भी पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। इसे पहनकर आप एक क्लासिक लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

1 k में नई बहू को मिलेगी रॉयल भाभी वाली फीलिंग! चुनें 5 बंधेज Kaftan

Office में बनेंगी सबकी क्रश ! आलिया कट सूट पहन दिखाएं टशन

20 साल की कमसिन कली सी खिलेंगी आप, पहनें मलाइका अरोड़ा से 8 घेरदार लहंगे

पूरी गर्मियां आराम से हो जाएगी पार, चुनें 6 प्रिंटेड कॉटन पैंट्स