Hindi

Office में बनेंगी सबकी क्रश ! आलिया कट सूट पहन दिखाएं टशन

Hindi

ब्लॉक प्रिंटआलिया कट सूट

आलिया कट सूट बॉडी फैट छुपाने के साथ परफेक्ट फिटिंग देता है। कंफर्ट ज्यादा पसंद करती हैं तो ब्लॉक प्रिंट पर आलिया कट सूट चुनें। दुपट्टा संग ये 800 रु तक खरीदा जा सकता है। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

बांधनी वर्क सलवार सूट

बांधनी वर्क हल्का होकर भी डिसेंट लुक देता है। वाइब्रेंट कलर का ये सूट समर फैशन के लिए बेस्ट है। आप लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग इसे स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

फ्लोरल प्रिंट आलिया कट सूट

फ्लोरल वर्क महिलाओं को खूब पसंद आता है। ये बजट में होने के साथ लुक भी कमाल देते है। बाजार में इस तरह के सूट आप 500-1000 रु की रेंज में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

ब्लू आलिया कट सूट

पार्टी-फंक्शन में चार्मिंग दिखना चाहती हैं तो ब्लू आलिया कट सूट चुनें। ये आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ मॉर्डन लुक भी देगा। जब भी ऐसा सूट कैरी करें, ज्वेलरी बिल्कुल हल्की रखें। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

आलिया कट सलवार सूट सेट

कॉटन ब्लैंड फैब्रिक पर ये आलिया कट पहनकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। अगर  क्लासी+सोबर एक साथ दिखना है तो शायद ही इससे बढ़िया विकल्प आपको मिलेगा। 

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi

पार्टी वियर आलिया कट सूट

ऐसे हल्के वी नेक वाले आलिया कट सूट बहुत खूबसूरत लगते हैं। हैवी बस्ट हैं तो लुक और स्टाइल दोनों मेंनटेन करते हुए इसे चुनें। जब भी इसे कैरी करें, हैवी-लॉन्ग इयररिंग्स पहनने से बचें।

Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta

20 साल की कमसिन कली सी खिलेंगी आप, पहनें मलाइका अरोड़ा से 8 घेरदार लहंगे

पूरी गर्मियां आराम से हो जाएगी पार, चुनें 6 प्रिंटेड कॉटन पैंट्स

हॉट समर में दिखेंगी सुपर कूल ! खरीदें 300रु वाले कॉटन ब्रालेट ब्लाउज

फूलों का गुलदस्ता लगेंगे खूबसूरत हाथ, लगाएं ये Floral Design Mehndi