आलिया कट सूट बॉडी फैट छुपाने के साथ परफेक्ट फिटिंग देता है। कंफर्ट ज्यादा पसंद करती हैं तो ब्लॉक प्रिंट पर आलिया कट सूट चुनें। दुपट्टा संग ये 800 रु तक खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
बांधनी वर्क सलवार सूट
बांधनी वर्क हल्का होकर भी डिसेंट लुक देता है। वाइब्रेंट कलर का ये सूट समर फैशन के लिए बेस्ट है। आप लाइट मेकअप और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग इसे स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
फ्लोरल प्रिंट आलिया कट सूट
फ्लोरल वर्क महिलाओं को खूब पसंद आता है। ये बजट में होने के साथ लुक भी कमाल देते है। बाजार में इस तरह के सूट आप 500-1000 रु की रेंज में खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
ब्लू आलिया कट सूट
पार्टी-फंक्शन में चार्मिंग दिखना चाहती हैं तो ब्लू आलिया कट सूट चुनें। ये आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ मॉर्डन लुक भी देगा। जब भी ऐसा सूट कैरी करें, ज्वेलरी बिल्कुल हल्की रखें।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
आलिया कट सलवार सूट सेट
कॉटन ब्लैंड फैब्रिक पर ये आलिया कट पहनकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं। अगर क्लासी+सोबर एक साथ दिखना है तो शायद ही इससे बढ़िया विकल्प आपको मिलेगा।
Image credits: Pinterest- Jaipurethnickurta
Hindi
पार्टी वियर आलिया कट सूट
ऐसे हल्के वी नेक वाले आलिया कट सूट बहुत खूबसूरत लगते हैं। हैवी बस्ट हैं तो लुक और स्टाइल दोनों मेंनटेन करते हुए इसे चुनें। जब भी इसे कैरी करें, हैवी-लॉन्ग इयररिंग्स पहनने से बचें।