Hindi

20 साल की कमसिन कली सी खिलेंगी आप, पहनें मलाइका अरोड़ा से 8 लहंगे

Hindi

मलाइका अरोड़ा के लहंगा लुक्स

50+ एज में भी मलाइका अरोड़ा 20 साल की लड़की सी स्लिम ट्रिम और खूबसूरत नजर आती हैं। ऐसे में यंग गर्ल्स उनकी तरह वाइब्रेंट और क्लासी लहंगे पहनकर मॉडर्न लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi

व्हाइट लखनवी वर्क लहंगा

व्हाइट कलर के बेस में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ लखनवी लहंगा भी आप पहन सकती हैं। उसके साथ बैकलेस फुल स्लीव्स ब्लाउज पहने और एकदम मॉडर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi

गोल्डन फ्लेयर लहंगा विद क्रॉप टॉप

गोल्डन कलर का घेरदार लहंगा भी आपको मॉडर्न लुक देगा। इसके साथ ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप पहने और कंट्रास्ट में एमराल्ड ज्वेलरी पहन कर एकदम ग्लैमरस लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट लहंगा

मलाइका जैसे वाइब्रेंट और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप मोनोक्रोमेटिक लहंगा भी चुन सकती हैं। जिसमें मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन ऑल ओवर दिया है। उसके साथ उन्होंने नेट की चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi

पेस्टल लहंगा लुक करें ट्राई

मलाइका अरोड़ा की तरह आप पेस्टल कलर के लहंगे भी चुन सकती हैं, जो आजकल खूब ट्रेंड में है। पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे पर 3D फ्लोरल डिजाइन वर्क किया है।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi

नियॉन ग्रीन लहंगा लुक

अगर आप क्लासी लुक अपनाना चाहती हैं, तो नियॉन ग्रीन बेस में सिल्वर जरी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। उसके साथ फ्रिल डिजाइन की नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial
Hindi

ब्लैक ग्लिटरी लहंगा

ब्लैक जॉर्जेट फैब्रिक में आप सिल्वर ग्लिटर वाला लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। जिसमें घेरदार फ्लेयर दिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने इल्यूजन स्लीव्स स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram@malaikaaroraofficial

पूरी गर्मियां आराम से हो जाएगी पार, चुनें 6 प्रिंटेड कॉटन पैंट्स

हॉट समर में दिखेंगी सुपर कूल ! खरीदें 300रु वाले कॉटन ब्रालेट ब्लाउज

फूलों का गुलदस्ता लगेंगे खूबसूरत हाथ, लगाएं ये Floral Design Mehndi

चिलचिलाती गर्मी नहीं करेंगी परेशान, Office के लिए चुनें 6 फैब्रिक की साड़ी