Hindi

चिलचिलाती गर्मी नहीं करेंगी तंग,Office के लिए चुनें 6 फैब्रिक की साड़ी

Hindi

लिनेन साड़ी

लिनेन फैब्रिक बहुत ही सॉफ्ट होता है। यह पसीना नहीं शरीर पर जमने देता है। इसका क्रिस्प लुक आपको एक एलिगेंट और प्रोफेशनल फील देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

मलमल साड़ी

मलमल (muslin) की साड़ी बहुत ही मुलायम और हल्की होती है। इसे समर ब्रंच या कैज़ुअल आउटिंग के लिए पहना जा सकता है। 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपए तक में आपको सुंदर साड़ी मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन साड़ी

हल्की, सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली कॉटन साड़ी गर्मी में सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे ऑफिस, डेली यूज़ या ट्रेडिशनल लुक के लिए भी आराम से पहना जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

खादी साड़ी

खादी न केवल ठंडी रहती है, बल्कि यह इंडियन एथनिक लुक में क्लास भी ऐड करती है। खादी साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में भी है।

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी साड़ी

अगर किसी फंक्शन में जाना हो और भारी साड़ियों से बचना चाहें, तो चंदेरी एकदम सही है। यह सिल्क और कॉटन का मिक्स होती है और काफी हल्की होती है। इसमें कई डिजाइन मौजूद हैं।

Image credits: social media
Hindi

शिफॉन

शिफॉन साड़ी भी बहुत हल्की होती है। वर्किंग लेडीज ऑफिस जाने के लिए इसे चुन सकती हैं। पार्टी में भी शिफॉन साड़ी पहनकर जा सकती हैं। ये ट्रेंडी और एलिगेंट लुक देती है।

Image credits: Pinterest

एक बार देखकर ही दीवाने हो जाएंगे पिया जी, पहनें शर्मिन सेगल से लहंगा+साड़ी

फूलों का गुलदस्ता लगेगी कुड़ी, प्लेन सूट पर पहनें शिफॉन फुलकारी दुपट्टे

बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं ऐसे नाम वाले बच्चे! जानें नामों का अर्थ

चबी गर्ल्स का एथनिक लुक दिखेगा Cool! चुनें Aishwarya से 5 हेयरस्टाइल