हीरामंडी की एक्ट्रेस शर्मिन सेगल के लहंगे+साड़ी लुक्स कमाल हैं। जैसे उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा और स्ट्रैपी ब्लाउज पहना हुआ है। जिसमें व्हाइट कलर का क्रिस्टल वर्क किया गया है।
Image credits: Instagram@sharminsegal
Hindi
हैंड ब्लॉक प्रिंट लहंगा
हस्बैंड एक नजर में दीवाने हो जाएंगे, जब आप शर्मिन की तरह बेज बेस में रेड हैंड ब्लॉक प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन वाला लहंगा कैरी करेंगी। इसके साथ नेट की चुन्नी पहन कर लुक को पूरा करें।
Image credits: Instagram@sharminsegal
Hindi
इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा
शर्मिन सेगल जैसे आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल लहंगा कैरी कर सकती हैं। उन्होंने ऑर्गेंजा फैब्रिक में फ्लोरल प्रिंट लहंगा, ब्रालेट ब्लाउज और उसके ऊपर एक जैकेट स्टाइल श्रग कैरी किया है।
Image credits: Instagram@sharminsegal
Hindi
लहंगा विद लॉन्ग ब्लाउज
अगर आपको अपने लुक से हस्बैंड की वाहवाही लूटना है, तो स्काई ब्लू कलर का कॉटन लहंगा लें। इसके साथ शॉर्ट ब्लाउज की जगह शॉर्ट कुर्ती स्टाइल ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: Instagram@sharminsegal
Hindi
शर्मिन सेगल के साड़ी लुक्स
शर्मिन सेगल जैसी आप डीप गोल्डन कलर की सीक्वेंस साड़ी कैरी कर सकती है, जिसके ऊपर सितारों का ऑल ओवर काम किया गया है। इसके साथ उन्होंने सिल्क ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: Instagram@sharminsegal
Hindi
रेड नेट साड़ी करें ट्राई
हस्बैंड आपको देखकर दीवाने हो जाएंगे, जब आप डिनर डेट में इस तरह की लाल कलर की नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी करके जाएंगी। उसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहने और डायमंड ज्वेलरी पेयर करें।
Image credits: Instagram@sharminsegal
Hindi
थ्रेड वर्क साड़ी
शर्मिन सेगल की तरह आप पेस्टल ग्रीन कलर में कट वर्क साड़ी भी ले सकती हैं, जिसमें ऑल ओवर थ्रेड वर्क किया है। इसके साथ उन्होंने फ्लोरल प्रिंट डीप नेक ब्लाउज स्टाइल किया है।