Hindi

चबी गर्ल्स का एथनिक लुक दिखेगा Cool! चुनें Aishwarya से 5 हेयरस्टाइल

Hindi

नॉट पोनीटेल हेयरस्टाइल

चबी गर्ल्स ऐश्वर्या शर्मा जैसे हेयर स्टाइल अपनाकर एथनिक लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। नॉट वाला पोनीटेल हेयर स्टाइल एक्ट्रेस पर खूब जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

आर्टिफिशियल हेयर बन

आप ऐश्वर्या शर्मा जैसी लोअर बन बनाकर उसमें आर्टिफिशियल बन लगा सकती हैं। ऐसे बन छोटे हेयर को भी बड़ा दिखाते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साइड पार्ट बन

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ साइड या सेंटर पार्ट करके बन क्रिएट करें। और उसमें सफेद फ्लावर लगाएं। 

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

ओपन कर्ली हेयर

आप चाहे तो फ्लावर को ओपन हेयर में भी लगा सकती हैं। बालों को हल्का सा कर्ल कर लें। ऐसे बाल आपको रॉयल लुक देंगे। 

Image credits: Aishwarya Sharma/instagram
Hindi

सेंटर पार्ट बन

अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं तो ऐश्वर्या शर्मा जैसे सेंटर पार्ट बन बनाएं। वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसा हेयरस्टाइल दिखाएं।

Image credits: instagram
Hindi

लाल फूल संग बन

साइड फ्लावर हेयर स्टाइल की खूबसूरती को बढ़ा देता है। एथनिक लुक के साथ कुछ नया ट्राई करें।

Image credits: instagram

18+ GenZ Girl कॉलेज में लगेंगी भोली+बवाल, पहनें Medha Shankr से आउटफिट

पतली Girls की बाहें लगेंगी ज्यादा खूबसूरत! चुनें Hrishitaa Bhatt से 6 ब्लाउज

30 में दिखेंगी स्वीट 16 ! अपनाएं Sara Ali Khan के 6 Hairstyle सीक्रेट

कियारा आडवाणी के 7 लिपस्टिक शेड्स,20+गर्ल्स करें ट्राई