Hindi

30 में दिखेंगी स्वीट 16 ! अपनाएं Sara Ali Khan के 6 Hairstyle सीक्रेट

Hindi

पोनी टेल हेयरस्टाइल

गर्मियों में पोनीटेल रिलेक्स करने के साथ लुक भी कमाल का देती है। सारा ने ब्लैक साड़ी को मॉर्डन लुक देते हुए पोनी टेल बनाई है। आप भी इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

ओपन कर्ल हेयर

अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो कुछ सिंपल हेयरस्टाइल ट्राई करते हुए ओपन कर्ल हेयर चुनें। इसे आप बॉबी पिन के साथ आराम से बना सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

जूड़ा हेयरस्टाइल

हॉल्टर नेक ब्लाउज पूरा नेक कवर करता है। आप भी शादी-ब्याह में ऐसा ही ब्लाउज पहन रही हैं तो खुले बाल रखने की गलती न करें। आप चाहे तो बन बना सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

हाई पोनी विद पफ

स्लीवकट सूट के साथ हाई पोनी प्यारी लगती है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो पहले पफ बनाकर ऐसी पोनी कर सकती हैं। ये कैजुअल लुक के लिए बेस्ट है। 

Image credits: Facebook
Hindi

राउंड बन

शॉर्ट ड्रेस के साथ राउंड बन बहुत प्यारा लगता है। सारा की तरह आप रोलर की मदद से इस तैयार कर सकती हैं। साथ में फ्लीक्स और भी ज्यादा ग्लैम लुक देंगे। 

Image credits: Facebook
Hindi

ब्रेड विद ओपन हेयर

यदि सिंपल पर क्यूट दिखना है तो ब्रेड के साथ खुले बालों से बढ़िया कुछ नहीं है। आप भी सारा सा हेयरचुनें। ये हर आउटफिट के साथ बहुत प्यारी लगती है। 

Image credits: Facebook

कियारा आडवाणी के 7 लिपस्टिक शेड्स,20+गर्ल्स करें ट्राई

300रु.मिल रहा है गर्मी को पस्त करनेवाली कुर्ती, देखें ये 8 डिजाइंस

समर वेडिंग में बिखेरें जलवा, पहनें हॉल्टर नेक ब्लाउज की ट्रेंडी डिजाइन

दिल का चुरा लेंगे चैन! 200Rs में खरीदें देसी Plain Blouse