Hindi

दिल का चुरा लेंगे चैन! 200Rs में खरीदें देसी Plain Blouse

Hindi

स्लीवलेस कट प्लेन ब्लाउज

बिना किसी तामझाम के आप ऐसा सिंपल स्लीवलेस कट प्लेन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन आपको 200 के अंदर मिल जाएगा। गर्मियों के लिए ये सबसे बेस्ट रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

कॉलर स्टाइल बंदगला प्लेन ब्लाउज

ऑफिस लुक से लेकर ट्रेडिशनल फंक्शन तक में आप ऐसा कॉलर स्टाइल बंदगला प्लेन ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ में पर्ल ज्वेलरी बहुत ही सही मैच होगी।

Image credits: Our own
Hindi

U-नेक सिंपल प्लेन ब्लाउज

बैक हुक क्लोजर के साथ आप इस तरह का U-नेक सिंपल ब्लाउज चुन सकती हैं। कॉटन, रूबी या सिल्क मिक्स फैब्रिक में इसे बनवाएं। बेसिक लेकिन ये हर साड़ी पर चलेगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

डीप वीनेक प्लेन ब्लाउज

बैक ओपन या डोरी टाई-अप के साथ आप इस तरह का डीप वीनेक प्लेन ब्लाउज ऑनलाइन चुन सकती हैं। सिंपल साड़ी को मॉडर्न टच देना है तो आपको ऐसा पीस चुनना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

कट स्लीव प्लेन वाइट ब्लाउज

ऐसा ब्लाउज सिंपल रहेगा लेकिन दिखेगा क्लासी। आप ऑफिस या किसी खास मौके के लिए ऐसा कट स्लीव प्लेन वाइट ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे पनहकर एक शादी लुक मिलेगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फ्रंट बटन वाला प्लेन ब्लाउज

पैडेड स्टाइल में आप इस तरह का फैंसी फ्रंट बटन वाला प्लेन ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें स्लीव्स फ्री या कैप स्टाइल में बनवाएं। ऐसा डिजाइन लॉन्ग स्कर्ट या प्लेन साड़ी संग बहुत फबेगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA

BF की हार्टबीट होगी तेज ! डेट पर पहनें जाह्नवी कपूर सी Short Dress

रूप देख पतिदेव हो जाएंगे दीवाना-मस्ताना! चुनें Ankita Lokhande सी 6 हल्की साड़ियां

बेरंग मौसम में भी नूर ला देगी ये रेनबो प्रिंट साड़ी, पिया बोलेंगे बड़ी सुंदर दिखती हो

जयपुरी कॉटन सूट में लगेंगी बवाल, कड़ी धूप में भी नहीं होंगी लाल!