Hindi

जयपुरी कॉटन सूट में लगेंगी बवाल, कड़ी धूप में भी नहीं होंगी लाल!

Hindi

हाई लो सूट डिजाइन

जयपुरी सूट की ये डिजाइन यंग लड़कियों से लेकर महिलाओं को भी बेहद पसंद है। सूट में हाथों की गई कढ़ाई बेहद शानदार लुक दे रहा। आप गर्मी के दिनों में इस सूट के साथ खुद को फ्लॉट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बांदनी सूट डिजाइन

सूट की ये प्रिंट डिजाइन एवर ग्रीन क्लेशन में शामिल है। आप इसे जब कभी भी पहनें , ये आपको बेहद हसीन लुक देगा। शादी पार्टी के लिए ये सूट बेहद खास और स्टाइलिश होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर सूट

राजस्थान के जयपुरी कपड़े पूरे भारत में यू ही नहीं फेमस है। वहां के कपड़ों पर की गई कारीगरी हर किसी का दिल चुरा लेता है। आप भी अपने लिए जयपुरी कॉटन सूट जरूर खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

जयपुरी ब्लैक सूट

जयपुरी कॉटन ब्लैक सूट बेहद क्लासिक और स्मार्ट लुक देगा। आपने अगर अबतक ऐसे सूट नहीं लिए तो इस समर सीजन में इस सूट के साथ फैशनेबल लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन अनारकली सूट

कॉटन में अनारकली सूट के कई डिजाइन मार्केट में एबलेबल हैं, लेकिन जयपुरी सूट की ये प्रिंट बेहद खास है। आप इल सूट को ऑफिस वियर के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार अनारकली जयपुरी सूट

कलीदार अनारकली जयपुरी सूट को ब्राइडल सूट में गिनती किया जा सकता है। आप किसी भी फंक्शन में इस सूट को पहनें तो बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest

मिट्टी की झंझट खत्म! 6 प्लांट सिर्फ पानी में जिंदा रहेंगे

डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स रखें रहेंगे बिल्कुल सुरक्षित! 300 में शान से खरीदें मेंस-वुमन वॉलेट

ट्रेंड में है Floral print sarees की खास डिजाइन, अपने लुक से जीते दिल

ऑफिस में गुलाबो सी महकेंगी, जब कॉपी करेंगी दीपक चाहर की वाइफ जया के लुक्स