Hindi

ट्रेंड में है Floral print sarees की खास डिजाइन, अपने लुक से जीते दिल

Hindi

पिंक और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी

गर्मियों में हल्के और रंग के कपड़े पहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में आप खुद के लिए ऐसे फ्लोरल प्रिंट साड़ी पसंद कर सकते हैं। इसके साथ आप नेट की पफ फुल स्लीव्लेस ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

ऑरेंज व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी बेहद खूबसूरत लुक दे रहा। आप गर्मियों की शादी या फंक्शन में इस साड़ी को पहनें, तो आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी। इसके साथ फूल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी

समर सीजन में आपको सबसे अलग और खास नजर आना है तो आप ऐसे मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनें। ऑफिस या रेगुलर यूज दोनों के लिए ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेंडी व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी

इन दिनों छोटे प्रिंट वाली फ्लोरल साड़ी ट्रेंड में है। आप भी ऐसी साड़ी के साथ अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इसके साथ बोट नेक ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फूल स्लीव्स फ्लोरल प्रिंट साड़ी

अपने लुक को और स्टाइल से सबका दिल जीतना हो तो आप फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ फूल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। ये आपके लुक को क्लासिक और कूल टच देगा।

Image credits: Our own
Hindi

ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

रेगुलर यूज के लिए आप ऐसे फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। ये फैब्रिक गर्मियों में पसीने से राहत देगी। आप इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

ऑफिस में गुलाबो सी महकेंगी, जब कॉपी करेंगी दीपक चाहर की वाइफ जया के लुक्स

गुलाबी होंठ नहीं सूट के होंगे चर्चें ! पहनें Pink Color Cotton Salwar

नहीं खाली होगी आपकी जेब! 68% तक मेकअप प्रोडक्ट्स में मिल रहा है ऑफर

मैचिंग नहीं मिसमैच का फैशन ! गोल्डन साड़ी संग पहनें ये Blouse Designs