Hindi

गुलाबी होंठ नहीं सूट के होंगे चर्चें ! पहनें Pink Color Cotton Salwar

Hindi

कॉटन पिंक सलवार सूट

गर्मियों में हल्के और आरामदायक सूट की डिमांड होती है। आप बेंस या पेस्टल कलर पसंद करती हैं तो यहां चेक करें पिंक कलर में कॉटन सलवार सूट की बेहतरीन न्यू डिजाइन। 

Image credits: Pinterest-ALEESA ETHNIC WEAR HYDERABAD
Hindi

अफगानी सलवार सूट

पिंक कलर में बोल्का प्रिंट पर ऐसा अफगानी सूट ऑफिस से लेकर डेलीवियर में बहुत खूबसूरत लगेगा। अगर आप कुछ लाइटवेट पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। रेडीमेड 600 रु तक ये मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest-InduBindu
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड रेडीमेड कॉटन सूट

रेडीमेड कॉटन सूट बहुत प्याारा लुक देते हैं। फोटो में कुर्ती-पैंट बिल्कुल लाइटवेट रखते हुए दुपट्टा फ्लोरल प्रिंट रखा गया है। जो मॉर्डन+एलीगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: Pinterest-Arabicattire
Hindi

कॉटन ब्लेंड अनारकली सूट

कॉटन ब्लेंड पर ये सिल्क अनारकली सूट आप पार्टी-फंक्शन के लिए चुनें। ये हैवी ना होकर भी रॉयल वाइब दे रहा है। आप इसे कंट्रास्ट या वन शेड डार्क दुपट्टे संग रिस्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest-Utsav Fashion
Hindi

कॉटन फ्लोरल प्रिंट सूट

बिना दुपट्टा ऐसे कॉटन फ्लोरल प्रिंट सूट बाजार में 700 रु तक की रेंज में मिल जाएंगे। यहां पर नेकलाइन वी रखी गई है। आप इसे लाइटवेट इयररिंग्स के साथ सटाइल करें।

Image credits: Pinterest-Janasya
Hindi

स्लीवलेस कॉटन स्ट्रेट कुर्ता सेट

गर्मियों में स्ट्रेट कुर्ती प्यारी लगती है। आप इसे किसी भी प्लाजों-पैंट संग स्टाइल करें। यहां पर कुर्ती बोट नेक पर है। हालांकि ये हॉल्टर नेक से स्लीवलेस जैसी कई रेंज में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest-Lugdda
Hindi

हैंड ब्लॉक कॉटन प्रिंट सूट

जब बात समर फैशन की हो तो हैंड ब्लॉक कॉटन सूट को कैसे भूल सकते हैं। ये लड़कियों और मैरिड वुमन सभी पर खिलता है। यदि आपकी हाइट ज्यादा है तो इस तरह का कुर्ता सेट जरूर खरीदें। 

Image credits: Pinterest- Fledgling Wings

नहीं खाली होगी आपकी जेब! 68% तक मेकअप प्रोडक्ट्स में मिल रहा है ऑफर

मैचिंग नहीं मिसमैच का फैशन ! गोल्डन साड़ी संग पहनें ये Blouse Designs

जीजू होंगे कनफ्यूज! जुड़वां बहनें सगाई में पहनें Chinki-Minki से ड्रेस

3K में बन जाएंगी रॉयल हसीना, चुनें तारा सुतारिया से 8 सूट