Hindi

मैचिंग नहीं मिसमैच का फैशन ! गोल्डन साड़ी संग पहनें ये Blouse Designs

Hindi

गोल्डन साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन साड़ी हर किसी के पास होती है। आप भी मैंचिंग लुक से बोर हो चुकी हैं तो इस बार गोल्डन साड़ी संग ट्राई करें कंट्रास्ट ब्लाउज  लेटेस्ट डिजाइन। जो साड़ी में रॉयलिटी जोड़ देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें पर्पल कलर बनारसी ब्लाउज

गोल्डन साड़ी के साथ वाइब्रेंट कलर बहुत क्लासी लुक देते हैं। आप भी कुछ फैशनेबल ट्राई करना चाहती हैं तो बनारसी फैब्रिक पर ऐसा पर्पल ब्लाउज चुनें। ये आपको एलीगेंट लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन साड़ी विद ब्राउन ब्लाउज

आप साटन पैटर्न पर गोल्डन साड़ी पहन रही हैं तो इसे वन शेड डार्कर या फिर ब्राउन ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। मौनी रॉय ने लॉन्ग इयररिंग्स लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन ब्लाउज भी करेगा काम

गोल्डन बनारसी साड़ी संग ग्रीन ब्लाउज भी प्यारा लगेंग। ये कॉम्बिनेशन थोड़ा सुनने में अजीब है लेकिन अगर आप चटक रंग पसंद करती हैं तो इसे चुनें। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन साड़ी संग रेड ब्लाउज

न्यूली ब्राइड हैं तो गोल्डन साड़ी के साथ रेड ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। फोटो में साड़ी हल्की है इसलिए ब्लाउज हैवी रखें। रेडीमेड ब्लाउज में ऐसे डिजाइन्स मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन-ब्लैक कॉम्बिनेशन

जो महिलाएं ब्लैक लवर हैं, वह गोल्डन-ब्लैक कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं। फोटो में लेस वर्क पर ब्लैक वी नेक ब्लाउज स्टाइल करें। ये ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों मर जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक ब्लाउज की डिजाइन

पिंक ब्लाउज हर महिला के पास होता है। आप भी कंट्रास्ट लुक क्रिएट करना चाहती हैं इसे चुनें। इसे पहन आप चार्मिंग क्वीन से कम तो नहीं लगेंगी। 

Image credits: Pinterest

जीजू होंगे कनफ्यूज! जुड़वां बहनें सगाई में पहनें Chinki-Minki से ड्रेस

3K में बन जाएंगी रॉयल हसीना, चुनें तारा सुतारिया से 8 सूट

लव-कुश & चिंकी-मिंकी हुआ पुराना, Twins के रखें ये 50+ ट्रेंडी नेम

Sweet 30 में फैशन करें अपग्रेड, पहनें तारा सुतारिया सी 8 साड़ी