3K में बन जाएंगी रॉयल हसीना, चुनें तारा सुतारिया से 8 सलवार-सूट
Other Lifestyle Apr 24 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
लॉन्ग अनारकली सूट
व्हाइट और गोल्डन मिक्स लॉन्ग अनारकली सूट में तारा सुतारिया रॉयल लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स सूट डिजाइन के साथ हैवी दुपट्टा लिया है। इस तरह के सूट ऑनलाइन डिस्काउंट में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल स्लीवलेस सूट
पर्पल कलर के थ्रेड वर्क सूट में तारा गजब की हसीन लग रही हैं। शरारा के साथ यह सूट डिजाइंस भी ऑनलाइन अवेलेबल है। वेडिंग या पार्टी के लिए आप इस तरह के सूट रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल चिकनकारी सूट
अगर आपको नबावी लुक किसी महफिल में देना है तो इस सूट से बेहतर क्या हो सकता है। अंगरखा स्टाइल चिकनकारी सूट आप ऑनलाइन मार्केट से ले सकती हैं। 3-5 हजार के अंदर आपको सूट मिल जाएंगे।
Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi
गोल्डन सिल्क सूट
सिल्क सूट की चमक हर किसी को खास बना देती है। गोल्डन कलर के प्लेन सूट के साथ रेड दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट कर रहा है। आप इस लुक को कम कीमत में अपना बना सकती हैं।
Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ब्लू सूट
ब्लू कलर के सूट पर फ्लोरल प्रिंट काफी प्यारा लग रहा है। स्ट्रेट कट सूट के साथ पेंसिल पैंट जम रहा है। आप सेम फैब्रिक का कपड़ा लेकर सूट सिलवा सकती हैं।
Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi
ड्यूल शेड्स सूट
अनारकली सूट में यह शेड्स हर रंग की लड़कियों पर अच्छी लगती है। ड्यूल टोन में बने इस सूट पर हैवी वर्क किया गया है। इस तरह के सूट आप किसी भी खास ओकेजन पर पहनकर शाही लुक दे सकती हैं।
Image credits: Tara Sutaria/instagram
Hindi
गोल्डन सूट विद मैचिंग दुपट्टा
गोल्डन अनारकली सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा बहुत ही सुंदर लगता है। गर्मी के मौसम में आप कभी-कभार इस तरह के सूट आप पहनकर घुमने जा सकती हैं।