AM to PM स्टाइल! जलती गर्मी में पहनें 7 Printed Cotton Suit
Other Lifestyle Apr 24 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
कॉटन कुर्ता सूट सेट
ऑफिस वियर ही नहीं ये डैली वियर के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं। आप इस तरह का कॉटन कुर्ता सूट सेट ले सकती हैं। पारंपरिक और गर्मियों में रंगीन लुक के लिए ये हमेशा बेस्ट रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
टाई एंड डाई प्रिंट सूट सेट
मलमल या मसलिन में टाई-डाई प्रिंट वाले कॉटन सूट सेट भी आप ले सकती हैं। कॉलेज या आउटिंग के लिए परफेक्ट रहने वाले ये ऑप्शन हमेशा ट्रेंडी और कूल लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बारीक फ्लोरल प्रिंट A-Line सूट
फ्लोरल प्रिंट वाले ऐसे कॉटन A-Line सूट सेट काफी ट्रेंड में हैं। हल्के रंगों में बड़े फूलों वाले प्रिंट पहनकर हमेशा लुक फ्रेश लगता है और ये फैब्रिक भी बॉडी पर सॉफ्ट रहता है।
Image credits: social media
Hindi
बुटी प्रिंट स्ट्रैट कट कॉटन सूट
छोटे-छोटे प्रिंट यानि बुटी वाले कॉटन सूट भी बेस्ट ऑप्शन रहते हैं। स्ट्रेट कुर्ता और सिंपल पजामी के साथ गर्मी में ये सबसे कंफर्टेबल और एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: social media
Hindi
डॉट प्रिंट कॉटन अनारकली सूट
राजस्थानी या जयपुरी ब्लॉक प्रिंट के अलावा आप इस तरह का सिंपल डॉट प्रिंट कॉटन अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। इसमें फ्लेयर कुर्ता आप डैली से लेकर छोटी-मोटी पार्टी तक पहन सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लॉक प्रिंट कॉटन शॉर्ट कुर्ता सूट
पोल्का डॉट्स या फिर ब्लॉक प्रिंट में आप ऐसे फैंसी प्लाजो कॉटन सूट सेट चुन सकती हैं। ऐसे सेट बहुत ही देसी और प्यारे लुक देते हैं। इसे आप रेडीमेड भी 1000 के अंडर ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल दाबू प्रिंट कुर्ता सेट
अंगरखा या फिर कुछ नए स्टाइल में आप इस तरह का ट्रेडिशनल दाबू प्रिंट कुर्ता सेट भी चुन सकती हैं। कॉटन फैब्रिक में आने वाले ऐसे प्रिंट गर्मियों में स्लिम लुक देते है।