Hindi

AM to PM स्टाइल! जलती गर्मी में पहनें 7 Printed Cotton Suit

Hindi

कॉटन कुर्ता सूट सेट

ऑफिस वियर ही नहीं ये डैली वियर के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं। आप इस तरह का कॉटन कुर्ता सूट सेट ले सकती हैं। पारंपरिक और गर्मियों में रंगीन लुक के लिए ये हमेशा बेस्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

टाई एंड डाई प्रिंट सूट सेट

मलमल या मसलिन में टाई-डाई प्रिंट वाले कॉटन सूट सेट भी आप ले सकती हैं। कॉलेज या आउटिंग के लिए परफेक्ट रहने वाले ये ऑप्शन हमेशा ट्रेंडी और कूल लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बारीक फ्लोरल प्रिंट A-Line सूट

फ्लोरल प्रिंट वाले ऐसे कॉटन A-Line सूट सेट काफी ट्रेंड में हैं। हल्के रंगों में बड़े फूलों वाले प्रिंट पहनकर हमेशा लुक फ्रेश लगता है और ये फैब्रिक भी बॉडी पर सॉफ्ट रहता है।

Image credits: social media
Hindi

बुटी प्रिंट स्ट्रैट कट कॉटन सूट

छोटे-छोटे प्रिंट यानि बुटी वाले कॉटन सूट भी बेस्ट ऑप्शन रहते हैं। स्ट्रेट कुर्ता और सिंपल पजामी के साथ गर्मी में ये सबसे कंफर्टेबल और एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

डॉट प्रिंट कॉटन अनारकली सूट

राजस्थानी या जयपुरी ब्लॉक प्रिंट के अलावा आप इस तरह का सिंपल डॉट प्रिंट कॉटन अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। इसमें फ्लेयर कुर्ता आप डैली से लेकर छोटी-मोटी पार्टी तक पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लॉक प्रिंट कॉटन शॉर्ट कुर्ता सूट

पोल्का डॉट्स या फिर ब्लॉक प्रिंट में आप ऐसे फैंसी प्लाजो कॉटन सूट सेट चुन सकती हैं। ऐसे सेट बहुत ही देसी और प्यारे लुक देते हैं। इसे आप रेडीमेड भी 1000 के अंडर ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल दाबू प्रिंट कुर्ता सेट

अंगरखा या फिर कुछ नए स्टाइल में आप इस तरह का ट्रेडिशनल दाबू प्रिंट कुर्ता सेट भी चुन सकती हैं। कॉटन फैब्रिक में आने वाले ऐसे प्रिंट गर्मियों में स्लिम लुक देते है। 

Image credits: facebok

Sunny Deol जैसा 65+ पति भी दिखेगा जवां+रोमांटिक, Try करें ये स्टाइल्स

ससुराल में होंगे बड़ी बहुरानी के ठाठ, साउथ ब्यूटी रचिता महालक्ष्मी सी पहनें 8 साड़ी

शादी बाद 1st Akshaya Tritiya? रानी की तरह पहनें Silk Blouse

संस्कार+स्टाइल का बेजोड़ संगम, वर्किंग बहुरानी पहनें 8 खादी कॉटन सूट