Hindi

Sunny Deol जैसा 65+ पति भी दिखेगा जवां+रोमांटिक, Try करें ये स्टाइल

Hindi

1. चेक्स शर्ट

65+ मैन्स अगर खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं तो वे सनी देओल का स्टाइल और लुक ट्राई कर सकते हैं। ऐसे में आप ब्लू स्मॉल चेक्स शर्ट कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

2. ब्लैजर लुक

पार्टी या ऑफिस फंक्शन में आप ब्लैजर कैरी कर सकते हैं। इसमें आपका लुक उम्र से कहीं ज्यादा कम नजर आएगा। पार्टी में हर किसी नजरें आप पर ही रहेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

3. स्टाइलिश जैकेट

यदि आउटिंग पर जाने का प्लान है तो आप स्टाइलिश जैकेट स्टाइल कर सकते हैं। इसमें आपका लुक एकदम परफेक्ट नजर आएगा और पत्नी भी खुश हो जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

4. ग्रीन कलर शर्ट

फॉर्मल पहनने का मन है तो मैन्स डिफरेंट कलर की शर्ट भी स्टाइल कर सकते हैं। डार्क ग्रीन कलर की शर्ट भी लुक वाइज काफी शानदार दिखती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. ब्लू शर्ट

मैन्स स्काई ब्लू कलर की शर्ट भी आजकल पहनना पसंद कर रहे हैं। इस कलर में कई शेड्स भी शॉप्स पर अवेलेबल है, जिन्हें 350-400 रुपए में खरीद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. व्हाइट शर्ट

मैन्स का सबसे फेवरेट कलर व्हाइट है। इस कलर की शर्ट हर मैन्स के पास रहती ही हैं। आप व्हाइट शर्ट ऑफिस में स्टाइल कर सकते हैं। इससे आपका लुक सोबर नजर आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

7. काजरी कलर शर्ट

मैन्स काजरी कलर की शर्ट पहनना भी इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे शर्ट आप दोस्त के घर में पार्टी में भी कैरी कर सकते हैं। इसमें आपका लुक शानदार दिखेगा।

Image credits: instagram

ससुराल में होंगे बड़ी बहुरानी के ठाठ, साउथ ब्यूटी रचिता महालक्ष्मी सी पहनें 8 साड़ी

शादी बाद 1st Akshaya Tritiya? रानी की तरह पहनें Silk Blouse

संस्कार+स्टाइल का बेजोड़ संगम, वर्किंग बहुरानी पहनें 8 खादी कॉटन सूट

घर में पुरानी पड़ी टॉप को करें रीयूज! साथ में पहनें 6 फैंसी प्लाजो सेट