Hindi

संस्कार+स्टाइल का बेजोड़ संगम, वर्किंग बहुरानी पहनें 8 खादी कॉटन सूट

Hindi

खादी कॉटन सूट

खादी कॉटन एक लाइटवेट कंफर्टेबल फैब्रिक होता है, जिसके साड़ी सूट बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं। अगर आप वर्किंग वूमेन हैं, तो आप खादी कॉटन सूट पहनकर एलिगेंट और स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल खादी कॉटन सूट

पर्पल कलर के प्रिंटेड खादी कॉटन फैब्रिक में आप इस तरीके का एल्बो स्लीव्स स्ट्रेट कट कुर्ता और स्ट्रेट कट पैंट बनवा सकती हैं। इसके साथ प्लेन कॉटन की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन ब्लू खादी कॉटन सूट

इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के प्लेन खादी कॉटन फैब्रिक में आप राउंड नेक स्मॉल कट वाला फुल स्लीव्स कुर्ता बनवाएं। इसके साथ स्ट्रेट कट प्लाजो और कंट्रास्ट में बेज+ब्लू चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट प्रिंट खादी कॉटन सूट

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप ससुराल में सबसे प्यारी दिखना चाहती हैं, तो क्रीम कलर के बेस में रेड कलर के हार्ट प्रिंट वाला अंगरखा पैटर्न का खादी कॉटन सूट लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राउन खादी कॉटन सूट

खादी कॉटन फैब्रिक में ब्राउन कलर बहुत ही एलिगेंट लगता है। अगर आप वर्किंग बहुरानी हैं, तो ऑफिस में इस तरीके का जीरो नेकलाइन वाला लूज पैटर्न का खादी कॉटन सूट कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीवलेस खादी कॉटन सूट

ऑलिव ग्रीन कलर के प्लेन फैब्रिक में आप इस तरीके का लूज पैटर्न खादी कॉटन स्लीवलेस कुर्ता बनवा सकती हैं। साथ में लूज पैटर्न की एंकल लेंथ प्लाजो पैंट बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आलिया कट कॉटन सूट

प्लेन व्हाइट फैब्रिक में इस तरीके का आलिया कट सूट स्टिच करवा लें। जिसमें फ्रंट में प्लीट्स दी रहती है और साइड स्लिट होते हैं। इसके साथ पॉकेट वाला प्लाजो पैंट पहनें। 

Image credits: Instagram

घर में पुरानी पड़ी टॉप को करें रीयूज! साथ में पहनें 6 फैंसी प्लाजो सेट

हवादार रहेगा तन-बदन! गर्मियों में चुनें 6 लेस वाले फैंसी कुर्ता सेट

चाणक्य नीति: इन 7 जगहों पर रहें चुप, भर-भर के मिलेंगे सक्सेस+रिस्पेक्ट

4X साइज भी लगें Wow! सिलवा लें फैंसी 7 Blouse Designs