Hindi

घर में पुरानी पड़ी टॉप को करें रीयूज! साथ में पहनें 6 फैंसी प्लाजो सेट

Hindi

मिरर वर्क प्लाजो सेट

घर में अगर पुरानी टॉप पड़ी हैं तो उन्हें डिजाइनर प्लाजो के साथ पहन खूबसूरत दिखें। आप गर्मी में कॉटन प्लाजो पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डेनिम प्लाजो सेट

डेनिम टॉप के साथ सिंपल के बजाय फ्लोरल डिजाइन के प्लाजो को पहन कर सज सकती हैं। पैंप्पलम टॉप के साथ ऐसे प्लाजो अच्छे लगेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्क डिजाइनर प्लाजो सेट

सिल्क या फिर कॉटन टॉप के साथ आप सिल्क डिजाइनर प्लाजो पहन सकती हैं। आप प्लाजो में कम या फिर ज्यादा घेर मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

लेस प्लाजो सेट

लेस वाले प्लाजो सेट को आप प्लेन या फिर प्लेन टॉप के साथ वियर कर सज जाएं। चाहे तो स्लीवलेस टॉप चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कट फ्लावर डिजाइन प्लाजो सेट

साइड से फ्लावर डिजाइन कट प्लाजो भी इन दिनों खूब चलन में हैं। हल्की सी डिजाइन ओवरऑल लुक को फैंसी बना देती है। ऐसे प्लाजो आपको 300 से ₹400 के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर लटकन प्लाजो सेट

आप चाहे तो मोती या फिर टैशल लटकन वाले प्लाजो भी खरीद सकती हैं। डबल लेयर प्लाजो को चाहे तो शॉर्ट कुर्ती के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: social media

हवादार रहेगा तन-बदन! गर्मियों में चुनें 6 लेस वाले फैंसी कुर्ता सेट

चाणक्य नीति: इन 7 जगहों पर रहें चुप, भर-भर के मिलेंगे सक्सेस+रिस्पेक्ट

4X साइज भी लगें Wow! सिलवा लें फैंसी 7 Blouse Designs

पसीने से बाल नहीं लगेंगे चिड़िया का घोंसला ! बनाएं 6 Easy Hairstyles