Hindi

पसीने से बाल नहीं लगेंगे चिड़िया को घोंसला ! बनाएं 6 Easy Hairstyles

Hindi

पोनी टेल हेयरस्टाइल

गर्मियों में आप हर आउटफिट के साथ ऐसी मिड या हाई पोनी बनाएं। आप चाहे तो इसे कर्ल कर थोड़ा क्लासी और एलीगेंट लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल

मैसी ब्रेड हेयरस्टाइल हर आउटफिट के साथ बनाई जा सकती है। आप कुछ मॉर्डन पर लाइटवेट हेयरस्टाइल चाहती हैं तो इसे चुनें। अगर बाल बड़े नहीं है तो मेसी एक्सटेंशन का यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड लो बन हेयरस्टाइल

गर्मियों में लड़कियों को बन से ज्यादा कुछ पसंद नहीं आता है। आप इसमें थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए ब्रेड के साथ बनाएं। ये सिंपल होकर भी एलीगेंट लुक देती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ बन विद ओपन हेयर

अगर ब्रेड नहीं बनानी हैं तो हाफ वन विद पोनी टेल बना सकती हैं। हालांकि ऐसी हेयरस्टाइल उस कैजुअल आउटफिट के साथ प्यारी लगती है। बाल बिखरने के बचाना है तो हेयर स्टिक या यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिशटेल हेयरस्टाइल

बालों शॉर्ट हो या फिर लॉन्ग फिशटेल हेयरस्टाइल सभी पर खिलती है। आप इसे टीशर्ट या फिर सूट के साथ बनाएं। जिसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

गर्मियों में बालों को खराब से बचाना है तो फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल बढ़िया रहती हैं। आप इस हेयर स्टिक के साथ स्टिक करें। इसे बाल जस के तस बने रहते हैं और हेयरस्टाइल लंबी चलती है।

Image credits: Pinterest

गाड़ी रोकर BF करेंगे प्रपोस, पहनें Sonal Chauhan सी Saree-lehenga

65 की नानी नहीं, लगेंगी 25 की कमसीन कली, पहनें Neena Gupta सी 7 ब्लाउज

700रु में दिखाएं स्टाइल ! ऑफिस के लिए खरीदें कॉटन स्लीवकट कुर्ता सेट

खिली-खिली दिखेंगी गोरी बाहें, गर्मियों में चुनें 6 स्लीवलेस बोटनेक ब्लाउज