Hindi

65 की नानी नहीं, लगेंगी 25 की कमसीन कली, पहनें Neena Gupta सी 7 ब्लाउज

Hindi

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज पहन आप बुढ़ापे में ब्रेक लगा सकती हैं इस तरह नीना गुप्ता के अंदाज में पहनें डीप वी नेकलाइन ब्लाउज और बढ़ाएं साड़ी के साथ अपनी सुंदरता।

Image credits: Instagram
Hindi

कट स्लीव ब्लाउज

गर्मियों में दिखना है कूल और क्लासी तो आप इस तरह अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हुए पहनें कट स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी, जो आपको ओल्ड नहीं देगी यंग और स्टाइलिश ब्यूटी।

Image credits: Instagram
Hindi

इल्यूजन ब्लाउज

कौन कहता है इल्यूजन ब्लाउज आजकल की मॉर्डन लड़की ही पहनती हैं, अगर आपको भी मॉर्डन और स्टाइलिश लुक चाहिए तो ऐसे पर्ल वर्क वाली इल्यूजन ब्लाउज पहन साड़ी को दें स्टनिंग लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

मसाबा स्टाइल ब्लाउज

मसाबा स्टाइल ये डोरी ब्लाउज बॉलीवुड में सेलेब्स की पसंदीदा बन गई है, अगर आपको भी नीना गुप्ता की तरह स्टाइलिश लुक चाहिए तो मसाबा स्टाइल ब्लाउज वियर कर बढ़ाएं साड़ी की सुंदरता। 

Image credits: Instagram
Hindi

हेक्सागोनल कट ब्लाउज

हेक्सागोनल नेकलाइन ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है, लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, आप भी अगर यंग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ऐसे हेक्सागोनल नेकलाइन में ब्लाउज बनावाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

कंठा ब्लाउज डिजाइन

कंठा ब्लाउज के साथ इस तरह का थ्री-फोर्थ स्लीव वाली ब्लाउज टिशू, सिल्क, ऑर्गेंजा और बनारसी समेत और भी दूसरी साड़ी को देगी रॉयल और एलिगेंट लुक। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

मॉर्डन लेडिज के लिए ही नहीं ओल्ड लेडीज भी अगर सही से स्टाइल कर हॉल्टर नेकलाइन में ब्लाउज पहनें, तो 60-65 में नीना गुप्ता की तरह स्टाइलिश लग सकती हैं। 

Image credits: Instagram

700रु में दिखाएं स्टाइल ! ऑफिस के लिए खरीदें कॉटन स्लीवकट कुर्ता सेट

खिली-खिली दिखेंगी गोरी बाहें, गर्मियों में चुनें 6 स्लीवलेस बोटनेक ब्लाउज

हनीमून पर हुस्न की रानी लगेंगी आप, पहनें किंजल जैसे ब्लाउज डिजाइन

बजट में Fit+मोहल्ले में Hit, ड्रॉइंग रूम में सजाएं 7 New कलरफुल सोफा