Hindi

700रु में दिखाएं स्टाइल ! ऑफिस के लिए खरीदें कॉटन स्लीवकट कुर्ता सेट

Hindi

वी नेक कॉटन सूट

गर्मियों में ऑफिस के लिए सलवार सूट ढूंढ रही हैं तो यहां देखें 700 की रेंज में मिलने वाले स्लीवलेस कॉटन सलवार सूट की डिजाइन। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बोटनेक कॉटन सलवार सूट

प्रिंटेड वर्क पर ऐसा बोटनेक कॉटन ब्लेंड सलवार सूट ऑफिस में बहुत शानदार लुक देगा। जिसे आप हील्स, हैंडबैग और मिनिमल एक्ससेरीज संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट

फ्लोरल वर्क  डिमांड में है। फॉर्मल से हटकर कुछ फंकी चाहिए तो ये बढ़िया रहेगा। 1k की रेंज में इसे खरीदा जा सकता है। ऐसे कुर्ता सेट हल्के मेकअप+नो ज्वेलरी लुक संग प्यारे लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कुर्ता सेट

500रु तक ऐसा हल्का सिंपल कुर्ता सेट खरीदा जा सकता है। यहां तो इसे बोटनेक डिजाइन में दिखाया गया है। हालांकि बाजार या ऑनलाइन ये वी नेक से लेकर राउंड नेक समेत कई डिजाइन में मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन कुर्ती विद प्लाजो

ज्यादा बजट नहीं 500 रु तक की रेंज में प्रिंटेड कुर्ती को किसी भी कंट्रास्ट या मैचिंग प्लाजो संग स्टाइल करें। ये बहुत क्लासी लगते हैं। आप लॉन्ग बैंग+न्यूड लिपस्टिक संग कैरी करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन सलवार सूट विद दुपट्टा

1000 रु तक इस तरह का कॉटन सलवार सूट दुपट्टे के साथ मिल जाएगा। इसे आप वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। साथ में लाइटवेट मेकअप और भी ज्यादा प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट सिंपल कॉटन सूट

फॉर्मल से हटकर मॉर्डन लुक चाहिए तो क्रिसक्रॉस डोरी पर ये सिंपल कॉटन सूट से बढ़िया ऑप्शन शायद ही मिले। फोटो सूट फ्लॉन्ट करते हुए मिनिमल मेकअप और पोनीटेल की गई है। 

Image credits: Pinterest

खिली-खिली दिखेंगी गोरी बाहें, गर्मियों में चुनें 6 स्लीवलेस बोटनेक ब्लाउज

हनीमून पर हुस्न की रानी लगेंगी आप, पहनें किंजल जैसे ब्लाउज डिजाइन

बजट में Fit+मोहल्ले में Hit, ड्रॉइंग रूम में सजाएं 7 New कलरफुल सोफा

पिंक सूट पहनें इस बार थोड़ा हटके! ये 7 डिजाइंस हैं कमाल के