700रु में दिखाएं स्टाइल ! ऑफिस के लिए खरीदें कॉटन स्लीवकट कुर्ता सेट
Other Lifestyle Apr 23 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
वी नेक कॉटन सूट
गर्मियों में ऑफिस के लिए सलवार सूट ढूंढ रही हैं तो यहां देखें 700 की रेंज में मिलने वाले स्लीवलेस कॉटन सलवार सूट की डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
बोटनेक कॉटन सलवार सूट
प्रिंटेड वर्क पर ऐसा बोटनेक कॉटन ब्लेंड सलवार सूट ऑफिस में बहुत शानदार लुक देगा। जिसे आप हील्स, हैंडबैग और मिनिमल एक्ससेरीज संग स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट
फ्लोरल वर्क डिमांड में है। फॉर्मल से हटकर कुछ फंकी चाहिए तो ये बढ़िया रहेगा। 1k की रेंज में इसे खरीदा जा सकता है। ऐसे कुर्ता सेट हल्के मेकअप+नो ज्वेलरी लुक संग प्यारे लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल कुर्ता सेट
500रु तक ऐसा हल्का सिंपल कुर्ता सेट खरीदा जा सकता है। यहां तो इसे बोटनेक डिजाइन में दिखाया गया है। हालांकि बाजार या ऑनलाइन ये वी नेक से लेकर राउंड नेक समेत कई डिजाइन में मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन कुर्ती विद प्लाजो
ज्यादा बजट नहीं 500 रु तक की रेंज में प्रिंटेड कुर्ती को किसी भी कंट्रास्ट या मैचिंग प्लाजो संग स्टाइल करें। ये बहुत क्लासी लगते हैं। आप लॉन्ग बैंग+न्यूड लिपस्टिक संग कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन सलवार सूट विद दुपट्टा
1000 रु तक इस तरह का कॉटन सलवार सूट दुपट्टे के साथ मिल जाएगा। इसे आप वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। साथ में लाइटवेट मेकअप और भी ज्यादा प्यारा लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्हाइट सिंपल कॉटन सूट
फॉर्मल से हटकर मॉर्डन लुक चाहिए तो क्रिसक्रॉस डोरी पर ये सिंपल कॉटन सूट से बढ़िया ऑप्शन शायद ही मिले। फोटो सूट फ्लॉन्ट करते हुए मिनिमल मेकअप और पोनीटेल की गई है।