Hindi

पिंक सूट पहनें इस बार थोड़ा हटके! ये 7 डिजाइंस हैं कमाल के

Hindi

पिंक सिल्क सूट विद हैवी गोल्डन वर्क

अगर आप समर में दोस्त की शादी में जा रही हैं तो साड़ी या लहंगे की जगह इस तरह का पिंक सूट जरूर ट्राई करें। पिंक सिल्क सूट के बॉर्डर और नेकलाइन पर हैवी गोल्डन जरी का काम किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

कश्मीरी पिंक कलर सूट डिजाइन

अगर आप थोड़ा सा अलग लुक चाहती हैं तो फिर इस तरह का पिंक सूट जरूर ट्राई करें। पिंक शॉर्ट कुर्ती के ऊपर गोल्डन जरी का काम किया गया है। पैंट के बॉटम में भी वर्क है जो सुंदर लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

शरारा या प्लाजो के साथ पिंक सूट

अगर आप थोड़ा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो शरारा या प्लाजो के साथ पिंक कुर्ता पहनें। यह इंडो-वेस्टर्न लुक देता है और बेहद ट्रेंडी लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद पटियाला सलवार

हैवी वर्क से सजे शॉर्ट कुर्ती के साथ पटियाला सलवार काफी सुंदर लग रहा है। आप इस तरह के सूट को किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो पैंट

प्लेन शॉर्ट कुर्ती के साथ प्लाजो पैंट काफी शानदार लुक क्रिएट करता है। पिंक कलर का सूट हर कलर की लड़कियों पर गॉर्जियस लुक क्रिएट करने में हेल्प करता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक अनारकली स्टाइल पिंक सूट

लॉन्ग फ्लोई अनारकली सूट हर बॉडी टाइप पर फबता है। शादी या फेस्टिव मौके के लिए गोल्डन दुपट्टा और हील्स के साथ इस तरह का सूट ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिंग टिप्स

पिंक सूट के साथ गोल्ड या सिल्वर ऑक्सिडाइज़्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें। लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक यूज़ करें।

Image credits: Instagram

तन की काय दिखेगी सुंदर, पहनें Sherlyn Chopra सी Hot Saree

गर्मी में करेंगी खुला-खुला फील, Sassy Look के लिए पहनें 6 Tube Blouse

पहली Internship में मिलेगा 10 लाख का पैकेज, पहनें Navya Naveli से Formal Suits

गर्मियों में स्टाइल भी, आराम भी! सूट-कुर्ती संग ओढ़िए ये कॉटन दुपट्टा