तन की काय दिखेगी सुंदर, पहनें Sherlyn Chopra सी Hot Saree
Other Lifestyle Apr 28 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
जरी वर्क नेट साड़ी
नाइट में पिया जी के उड़ाने हैं होश तो इस तरह के जरी वर्क वाली नेट की साड़ी आपके शरीर की काया ही बदल देगी। साड़ी में बुटा वर्क और जरी का शानदार काम है।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
न्यूली ब्राइड को फर्स्ट नाइट में चाहिए ट्रेडिश्नल लुक तो इस तरह के शानदार सिल्क की साड़ी पहन अपने तन की सुंदरता को संवार सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कटवर्क बॉर्डर साड़ी
कटवर्क बॉर्डर के साथ साड़ी की ये डबल शेड डिजाइन सिंपल होते हुए भी अट्रेक्टीव और एलिगेंट लग रही है। साड़ी की इस सुंदर पीस को आप डे-नाइट दोनों टाइम पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन नेट साड़ी विथ मिनिमल बॉर्डर
नेट की साड़ी में अगर कोई वर्क और काम न हो तो भी वह बहुत प्यारा और खूबसूरत लगता है। इस तरह आप मिनिमल बॉर्डर के साथ ऐसी साड़ी आपके नाइट लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड पिस्ता साड़ी
गर्मी के दिनों में हैवी साड़ी पहनने में अच्छा नहीं लगता है, इसलिए आप इस तरह के खूबसूरत पिस्ता कलर में प्रिंटेड और हल्की साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क नेट साड़ी
गर्मी में शादी हुई है और चाहिए खूबसूरत सेसी साड़ी जो फर्स्ट नाइट में आपको दे ग्लैम और ब्यूटीफुल लुक तो पहनें इस तरह की हैवी वर्क वाली नेट की साड़ी।