Hindi

गर्मियों में स्टाइल भी, आराम भी! सूट-कुर्ती संग ओढ़िए ये कॉटन दुपट्टा

Hindi

फ्लोरल प्रिंट कॉटन दुपट्टा

समर सीजन में जितना ज्यादा फ्लोरल प्रिंट को पसंद किया जाता है उतना ही लोग कंफर्ट के लिए कॉटन और मसलीन पहनना पसंद करते हैं, ऐसे में ये कॉटन और फ्लोरल प्रिंट के बेस्ट दुपट्टा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बंधेज कॉटन दुपट्टा

बांधनी या बंधेज पैटर्न में कॉटन का दुपट्टा हो, सूट हो या फिर साड़ी ये सभी काफी यूनिक और स्टाइलिश होते हैं। ऐसे में आप कुर्ती और सूट के लिए ऐसे दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटिक प्रिंट दुपट्टा

कॉटन फैब्रिक में इस तरह बटिक या हैंड ब्लॉक बटिक प्रिंट दुपट्टा दिखने ही नहीं पहनने में कंफर्टेबल और लुक में बेहद शानदार लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अजरख प्रिंट दुपट्टा

अजरख प्रिंट दुपट्टा की खूबसूरती ही कुछ और है, आप अगर सेलेब्स की तरह स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो इस तरह प्लेन सूट या साड़ी के साथ अजरख दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट कॉटन दुपट्टा

कलमकारी दुपट्टा, साड़ी हो या फिर सूट इसकी डिमांड हर मटेरियल में है, ऐसे में अपनी सुंदर सी सूट के लिए सुंदर दुपट्टा देख रहे हैं, तो ऐसे कलमकारी दुपट्टा ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डाई पैटर्न कॉटन दुपट्टा

डाई पैटर्न कॉटन दुपट्टा की ये डिजाइन आपकी प्लेन कुर्ती और सूट को देगी स्टाइलिश एंड स्टनिंग लुक। टाई एंड डाई दुपट्टे को आप किसी भी मैचिंग सूट के साथ वियर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

पहन लगेंगी kashmir की कली, Dejhoor Jhumki की देखें 8 डिजाइंस

शीतल रहेगा तन भी मन भी! 1K में खरीदें रेडीमेड Cotton Angrakha Suit

रत्तीभर फैशन में नहीं होगी ऊंच नीच, ऑफिस में पहनें कलरफुल प्रिंटेड टॉप

हैवी ब्रैस्ट भी लगेंगे सुडौल, पहनें मौनी रॉय से 8 स्टनिंग ब्लाउज