गर्मियों में स्टाइल भी, आराम भी! सूट-कुर्ती संग ओढ़िए ये कॉटन दुपट्टा
Other Lifestyle Apr 23 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Ridhiiee Suuri
Hindi
फ्लोरल प्रिंट कॉटन दुपट्टा
समर सीजन में जितना ज्यादा फ्लोरल प्रिंट को पसंद किया जाता है उतना ही लोग कंफर्ट के लिए कॉटन और मसलीन पहनना पसंद करते हैं, ऐसे में ये कॉटन और फ्लोरल प्रिंट के बेस्ट दुपट्टा है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बंधेज कॉटन दुपट्टा
बांधनी या बंधेज पैटर्न में कॉटन का दुपट्टा हो, सूट हो या फिर साड़ी ये सभी काफी यूनिक और स्टाइलिश होते हैं। ऐसे में आप कुर्ती और सूट के लिए ऐसे दुपट्टा ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटिक प्रिंट दुपट्टा
कॉटन फैब्रिक में इस तरह बटिक या हैंड ब्लॉक बटिक प्रिंट दुपट्टा दिखने ही नहीं पहनने में कंफर्टेबल और लुक में बेहद शानदार लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अजरख प्रिंट दुपट्टा
अजरख प्रिंट दुपट्टा की खूबसूरती ही कुछ और है, आप अगर सेलेब्स की तरह स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो इस तरह प्लेन सूट या साड़ी के साथ अजरख दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कलमकारी प्रिंट कॉटन दुपट्टा
कलमकारी दुपट्टा, साड़ी हो या फिर सूट इसकी डिमांड हर मटेरियल में है, ऐसे में अपनी सुंदर सी सूट के लिए सुंदर दुपट्टा देख रहे हैं, तो ऐसे कलमकारी दुपट्टा ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डाई पैटर्न कॉटन दुपट्टा
डाई पैटर्न कॉटन दुपट्टा की ये डिजाइन आपकी प्लेन कुर्ती और सूट को देगी स्टाइलिश एंड स्टनिंग लुक। टाई एंड डाई दुपट्टे को आप किसी भी मैचिंग सूट के साथ वियर कर सकते हैं।