Hindi

रत्तीभर फैशन में नहीं होगी ऊंच नीच, ऑफिस में पहनें कलरफुल प्रिंटेड टॉप

Hindi

1. डार्क येलो टॉप

स्टाइलिश लुक के लिए यंग गर्ल्स प्रिंटेड कलरफुल टॉप और शर्ट्स ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं। आप डार्क येलो के साथ ग्रीन-व्हाइट प्रिंट का टॉप स्टाइल करें। ये एलीगेंट लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

2. रेड प्रिंटेड टॉप

रेड प्रिंटेड टॉप के लिए गर्ल्स क्रेजी हैं। इसे ऑफिस के साथ आउटिंग पर पहना जा सकता है। इससे आपका लुक शानदार दिखेगा और हर किसी की नजरें आप पर ही रहेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

3. डॉट स्टाइल टॉप

डॉट स्टाइल टॉप भी एलीगेंट लुक देता है। डार्क मयूरी कलर पर व्हाइट डॉट वाला टॉप आप ऑफिस में स्टाइल करें, हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा। इसके साथ जीन्स-फॉर्मल भी कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. ब्लू प्रिंट टॉप

ब्लू प्रिंटेड टॉप आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। ब्लू पफ फुल स्लीव्स टॉप पर रेड फ्लावर बने हैं, जो शानदार लग रहे हैं। आप इसे जीन्स पर स्टाइल करें। इससे आपका लुक कमाल दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

5. बिग फ्लावर प्रिंट टॉप

यंग गर्ल्स को बिग फ्लावर प्रिंट टॉप भी पसंद आता है। इस डार्क पिंक पर ग्रीन, ऑरेंज और लाइट कलर्स से फ्लावर बने हैं, जो शानदार लग रहे हैं। इसे पहन कर आपना लुक भी जबरदस्त दिखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

6. कलरफुल टॉप

कलरफुल टॉप एवरग्रीन हैं। यंग गर्ल्स ऐसे टॉप ही सबसे ज्यादा पहनना पसंद करती हैं। इसमें ढेरों कलर के प्रिंट बने हैं, जिससे इसका लुक और क्लासी दिख रहा है।

Image credits: instagram

हैवी ब्रैस्ट भी लगेंगे सुडौल, पहनें मौनी रॉय से 8 स्टनिंग ब्लाउज

छुपाए नहीं स्टाइल दिखाए! 4X Size Women के लिए फैशन Tips

उम्र बढ़ने पर न चुनें बालों में सिंपल लुक! रंग जमा देंगे Genelia Deshmukh से 6 हेयरस्टाइल

दिलों पर चलेंगी छुरियां जब दिखेंगी और हसीन, ब्लाउज में बनवाएं 7 Design