Hindi

दिलों पर चलेंगी छुरियां जब दिखेंगी और हसीन, ब्लाउज में बनवाएं 7 Design

Hindi

1. ब्लाउज बैक में महल डिजाइन

आजकल लेडीज ब्लाउज के बैक पर भी शानदार नेक डिजाइन्स बनवाना पसंद कर रही हैं। आप महल लुक वाला डिजाइन भी ब्लाउज के बैक पर बनवा सकती है। इसपर गोल्डन डिजाइनर बॉर्डर शानदार लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

2. मोतियों वाली लटकन डिजाइन

आप ब्लाउज के बैक पर मोतियों की लटकन वाली डिजाइन भी बनवा सकती हैं। कंगुरा डिजाइन पर मोतियों की पट्टी और लटकन लगवा सकती हैं। हैवी साड़ी पर ऐसे ब्लाउज बहुत शानदार लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. ब्लाउज बैक में लगवाएं नग

ब्लाउज के बैक पर हार्ट शेप डिजाइन बनवा सकती हैं। इसपर आप नग वाली गोटा पत्ती लगवा सकती हैं। इससे इसका लुक और क्लासी दिखेगा। साथ ही आपकी पसंद की भी सभी तारीफ करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

4. ब्लाउज पर अट्रैक्टिव राउंड डिजाइन

ब्लाउज पर अट्रैक्टिव राउंड डिजाइन भी बनवाई जा सकती हैं। ऐसी डिजाइन्स भी महिलाएं खूब पसंद करती हैं। आप डिजाइन के आसपास मिरर वर्क और मोतियों की झालर भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

5. ट्राइंगल डिजाइन ब्लाउज

ब्लाउज के बैक पर ट्राइंगल डिजाइन भी बनवा सकते हैं। इस पर आप  मिरर वर्क करवा सकती हैं। साथ ही कोडियों और मिरर की डिजाइनर लटकन भी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. सितारों जड़ा ब्लाउज नेक

आप ब्लाउज के बैक नेक को सितारों से सजा सकती हैं। डीप नेक पर बड़े-बड़े गोल्डन सितारे लगवा सकती हैं। इससे ब्लाउज का लुक एकदम बदल जाएगा। इसे हैवी साड़ी पर कैरी किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

7. क्रास डिजाइन ब्लाउज नेक

क्रास डिजाइन ब्लाउज नेक सबसे क्लासी लुक देता है। इसपर आप सिल्वर गोटा पत्ती से बनी लीफ को लगा सकते हैं। साथ ही सफेद नगों से भी डिजाइन बनवा सकते हैं।

Image credits: instagram

सनी पाजी जैसा सख्त भाई भी करेगा बहन की तारीफ, पहनें ईशा देओल से एलिगेंट लहंगे

Office में मिलेगा कूल+क्लासी लुक, सूट छोड़ पहनें 8 मिडी ड्रेस

सास उतारेंगी नजर, ननद करेगी तारीफ, पहनें रेजिना कैसेंड्रा 7 साड़ी

Jaat BF को लगेंगी सबसे न्यारी, पहनें Regina Cassandra से सूट डिजाइंस