Hindi

सनी पाजी जैसा भाई भी करेगा बहन की तारीफ, पहनें ईशा देओल से लहंगे

Hindi

ईशा देओल के लहंगा लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल भले ही बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उनके लहंगा लुक्स आप भी कॉपी करके एकदम एलिगेंट और सोबर लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पॉकेट स्टाइल लहंगा करें ट्राई

भाई की कॉकटेल या संगीत पार्टी में आप सैटिन सिल्क डिजिटल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें लहंगे में पॉकेट दी हुई है और उसके साथ हाई नेक ट्रांसपेरेंट फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लीटेड लहंगा विद श्रृग

ईशा देओल की तरह इंडो वेस्टर्न लुक अपनाने के लिए आप रेड कलर की प्लीटेड स्कर्ट पहन सकती हैं। उसके साथ प्लेन रेड कलर का ब्लाउज पहनें, ऊपर से श्रग स्टाइल चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट फ्लेयर लहंगा

ईशा देओल की तरह आप नेट का लहंगा भी भाई की शादी में ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने पाउडर पिंक कलर का नेट का फ्लेयर लहंगा पहना है, जिसके ऊपर व्हाइट कलर की कढ़ाई की गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी फंक्शन में पहने ऐसा लहंगा

भाई के मेहंदी फंक्शन में अगर आप सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश लगना चाहती हैं, तो ईशा देओल की तरह 3D फ्लोरल डिजाइन का ग्रीन लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ श्रग स्टाइल चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन लहंगा लुक

अगर आप चाहती हैं कि आपका भाई भी आपकी सिंपलीसिटी की तारीफ करें, तो आप ग्रीन कलर का कॉटन लहंगा पहन सकती हैं। जिसमें गोटा पट्टी लेस लगी हुई है। इसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न लहंगा लुक करें ट्राई

लाइट+डार्क ब्लू शेडेड फैब्रिक लेकर आप इस तरीके की स्ट्रेट कट स्कर्ट भी बनवा सकती हैं। जिसमें सितारे की लेस लगी हुई है। इसके साथ फ्रिल पैटर्न का ऑफ शोल्डर व्हाइट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

Office में मिलेगा कूल+क्लासी लुक, सूट छोड़ पहनें 8 मिडी ड्रेस

सास उतारेंगी नजर, ननद करेगी तारीफ, पहनें रेजिना कैसेंड्रा 7 साड़ी

Jaat BF को लगेंगी सबसे न्यारी, पहनें Regina Cassandra से सूट डिजाइंस

Shubhangi Atre सी 7 साड़ी में ग्लैमर+संस्कार का होगा संगम, 7 PHOTOS